दिल्ली में विस्फोट बाद शहर में चला सघन चेकिंग अभियान
जिले की सीमाओं पर बेरिकेटिंग लगाकर वाहनाे की ली जा रही चेकिंग
डाग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर की चेकिंग
मेरठ। दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है और अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए है। हाई अलर्ट जारी होते ही पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर जहां वाहनों की सघन चेकिंग की। वहीं शहर में भी पुलिस अधिकारियों ने सड़कों पर उतर कर पुलिस फोर्स के साथ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया।
इस संबंध में अधिकारियों ने पुलिस को व्यस्त बाजारों से लेकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध वाहन और लोगों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए है। दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास पार्किंग में खड़ी कार में सोमवार शाम को जबरदस्त हुए विस्फोट की घटना के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट जारी होते ही एसएसपी डा.विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतर आए और पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
शहर के व्यस्त चौराहे बेगमपुल, हापुड़ स्टैंड, घंटाघर, भूमिया का पुल, रेलवे रोड आदि शहर के मुख्य चौराहों पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही डाग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस ने भैंसाली व सोहराब गेट बस स्टैंड के अलावा सिटी स्टेशन व कैंट स्टेशन पर चेकिंग की। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया, प्रदेश में हाई अलर्ट के बाद जिले की सभी सीमाओं सील कर दिया गया है। सभी थानों की पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। भीड़ भाड़ वाले इलाके और शहर के व्यस्त बाजारों में पुलिस को विशेष चौकसी बरती जा रही है। शहर की हर छोटी बड़ी गतिविधि पर नजर रखने के स्थानीय खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है। पुलिस को आदेश दिए गए है कि बिना नंबर की बाइकों व कारों पर पैनी नजर रखी जाए और संदेह होने पर कार्रवाई की जाए। शहर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे है। इन कैमरों की मदद से भी पुलिस शहर की हर गतिविधि पर भी नजर रख रही है। कंट्रोल में तैनात पुलिसकर्मियों को भी पैनी नजर रखने के आदेश दिए है।
लावारिस वस्तु मिलने पर तुरंत सूचना दे
एसएसपी डा.विपिन ताडा ने आम जनमानस से अपील की है कि अगर कहीं भी लावारिस वस्तु या फिर संदिग्ध गाड़ी के बारे में जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना पुलिस को दे। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। आपके आसपास अगर किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होती है तो इसकी सूचना भी तत्काल पुलिस को दें।



No comments:
Post a Comment