दिपावली पर आधा दर्जन स्थानों पर लगी आग , दौड़ती रही दमकल की गाड़िया 

मेरठ। दीपावली की रात दमकल की गाड़ियां दौड़ती रही। रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक आठ स्थानों पर आग लगीं, जिस पर दमकलकर्मियों ने काबू पाया। हालांकि कहीं से जनहानि की सूचना नहीं मिली। 

 घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग की ओर से मजबूत रणनीति बनाई गई थी। कुल 17 स्थान चिह्नित कर टीमों के साथ वहां फायर टेंडर लगाए गए थे ताकि आग की सूचना पर तुरन्त पहुंचा जा सके। दीपावली की सुबह जिले में साढ़े तीन बजे आग लगने का क्रम शुरु हुआ जो दीपावली की रात तक जारी रहा।

 दीपावली की रात आठ स्थानों पर आग लगी लेकिन रेलवे रोड थाना क्षेत्र के दशमेश नगर में स्थित जूतों के गोदाम में भीषण आग लगी थी, जिस पर काबू पाने में दो से ढाई घंटा लगा। यह गोदाम राजेश जैन का बताया जा रहा है। मकान के प्रथम तल पर यह गोदाम बनाया गया था। यहां तक पहुंचने में दमकल को काफी दिक्कत उठानी पड़ी।

देहलीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी पारुल अग्रवाल के अग्रवाल हैंडी क्राफ्ट स्टोर में रात करीब साढ़े आठ बजे आग लग गई। कुछ ही देर में पूरा स्टोर आग की चपेट में आ गया। हालांकि 45 मिनट के भीतर दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।मवाना फायर स्टेशन अंतर्गत थाना बहसूमा के ग्राम अस्सा में 20 अक्टूबर की सुबह साढ़े तीन बजे अल्टो कार में आग। एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।घंटाघर फायर स्टेशन अंतर्गत थाना ब्रह्मपुरी के ईरा गार्डन में दीपावली की शाम स्क्रैप गोदाम में आग लगी। कोई हताहत नहीं हुआ। दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। थाना सदर बाजार के फव्वारा चौक पर कबाड़ में आग लगी। 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। कंकरखेड़ा की राम लक्ष्मण वाटिका रोहटा रोड पर मैरिज होम की छत पर पड़े कबाड़ में आग लगी। 30 मिनट पर काबू पा लिया गया। सरधना के मोहल्ला बेलदारान में कबाड़ में लगी आग। ढाई घंटे आग पर काबू पाने में लग गए। कोई हताहत नहीं हुआ।पल्लवपुरम की वृंदावन गार्डन अंसल टॉवर में कबाड़ में लगी आग। डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।पुलिस लाइन फायर स्टेशन अंतर्गत थाना नौचंदी के शास्त्रीनगर सेक्टर दो में तारों में लगी आग।गंगानगर स्थित कबाड़ी की दुकान में रात साढ़े बारह बजे लगी आग। टीपीनगर के मलियाना पुल के निकट जिम में शार्ट सर्किट से लगी आग। ट्रेड मील से यह आग लगी। जल्द ही काबू पा लिया गया।परतापुर के ग्राम चंदसारा में गनने के खेत में आग लगी। आधा घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts