आग लगने की सूचना मिलते ही दौड़ेंगे फायर फाइटर
जिले में 17 ड्यूटी प्वाइंट किए गए तैयार, 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे फायर फाइटर
मेरठ। दिपावली को लेकर दमकल विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। ड्यूटी प्वाइंट तैयार कर दिए गए हैं। कुल 17 ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से दमकल विभाग पूरे जिले को साधने का काम करेगा। अफसरों का कहना है कि
दीपावली पर जमकर आतिशबाजी होती है। देर रात तक लोग आतिशबाजी करते हैं, जिस कारण आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। जिले में चार दमकल स्टेशन हैं, जहां से घटना स्थल पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ऐसे प्वाइंट तैयार करता है, जहां से कम समय में किसी भी स्पॉट पर पहुंचा जा सके। इस बार 17 प्वाइंट तैयार किए गए हैं। सूचना मिलते ही सबसे नजदीक की लोकेशन वाली टीम एक्टिव हो जाएगी।
देहात समेत 17 स्थानों पर लगाई गई ड्यूटी
बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, बुढ़ानागेट, शिव चौक सदर, घंटाघर चौपला, भूमिया का पुल, प्याऊ चौपला वैली बाजार, सैंट्रल मार्किट शास्त्रीनगर, सदर बाजार, शॉप्रिक्स मॉल, थाना किठौर, थाना मवाना, थाना हस्तिनापुर और थाना सरधना।
आग लगने पर यह उठाएं कदम :
- आग लगते ही लोगों को चिल्लाकर सूचित करें।
- डायल 112 पर तत्काल सूचना दें।
- आग बुझाने के बजाए सुरक्षित स्थान से निकलने का प्रयास करें।
- संभव हो तो दरवाजा बंद कर आग को बढ़ने से रोकें।
- धुएं से बचने के लिए अपने चेहरे को गीले रूमाल से ढक लें।
आपात स्थिति में इन नंबरों का करें प्रयोग :
- पुलिस कंट्रोल रूम : डायल 112
- मुख्य अग्निशमन अधिकारी : 9454418345
- फायर स्टेशन अधिकारी (लाइन) : 9454418746
- फायर स्टेशन आफिस (लाइन) : 9454418747
- फायर स्टेशन आफिस (घंटाघर) : 7839864839
- एफएसएसओ (घंटाघर) : 9058759038
- फायर स्टेशन आफिस (परतापुर) : 9454418751
- एफएसएसओ (परतापुर) : 9454418750
- फायर स्टेशन आफिस (मवाना) : 9454418749
- एफएसएसओ (मवाना) : 9454418748
सूचना फ्लैश होते ही दौड़ेगी गाड़ी : सीएफओ
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार- दीपावली के मद्देनजर 15 ड्यूटी प्वाइंट तैयार किए गए हैं। दीपावली वाले दिन दमकल की टीमें इन स्पॉट पर मुस्तैद रहेंगी। सूचना जैसे ही फ्लैश होगी और लोकेशन साझा की जाएगी तत्काल सबसे नजदीक की गाड़ी मूव करेगी।
No comments:
Post a Comment