छात्रों ने नाटिका के रूप में प्रस्तुत कर सबको अयोध्या के श्री राम का स्मरण करा
डीएवी शास्त्री नगर में दीपावली के पूर्व हार्मनी 2025 का हुआ आयोजन
मेरठ। डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर में दीपावली से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनुपम आयोजन किया गया। इस दौरानछात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बजाने के लिए मजबूर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी स्कूल यूपी जोन- ए) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम आर्य समाज के संस्थापक दयानंद सरस्वती के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लक्ष्य, निर्भय, शौर्य और तेजस सदन के मध्य प्रतियोगिता के रूप में रूपांतरित कर दिया गया। कक्षा चौथी से छठी के मध्य वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा सातवीं-आठवीं के मध्य राज्य के आधार पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। लक्ष्य सदन ने जहां पंजाब के ढोल से समा बांधा, वहीं निर्भय सदन के विद्यार्थियों ने गुजरात के गरबा नृत्य से सबका मन मोह लिया। शौर्य सदन ने लावणी नृत्य से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया तथा तेजस सदन के राजस्थानी डांस ने सबकी वाह वाही लूट कर राजस्थान की रेत की महक चारों ओर बिखेरी।कक्षा नौवी-दसवीं के विद्यार्थियों के लिए पुराने गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लक्ष्य सदन से अर्जुन, निर्भय सदन से संजना, शौर्य सदन से अभिज्ञान, तेजस सदन से चैतन्य ने पुराने गीतों की मधुरता व मृदुलता से कार्यक्रम की शोभा को द्विगुणित कर दिया।
दीपावली का महोत्सव हो और श्री राम-सीता को स्मरण न किया जाए यह तो हो ही नहीं सकता। कक्षा तीसरी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्री राम के मनमोहक रूप को प्रदर्शित करते हुए रामचरित्र के मनमोहक दृश्य को लघु नाटिका के रूप में प्रस्तुत कर सबको अयोध्या के श्री राम का स्मरण करा दिया तथा दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता में तेजस सदन को प्रथम, शौर्य सदन को द्वितीय तथा लक्ष्य सदन को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। राजस्थान का नेतृत्व करने वाले तेजस सदन को प्रथम, महाराष्ट्र की लावणी प्रस्तुत कर शौर्य सदन को द्वितीय तथा पंजाब के ढोल पर थिरकने वाले लक्ष्य सदन को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।पुराने गीतों की मधुरता को बिखरने वाले लक्ष्य सदन के अर्जुन तथा शौर्य सदन के अभिज्ञान को प्रथम, तेजस सदन के चैतन्य को द्वितीय तथा निर्भय सदन की संजना को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।डॉ अल्पना शर्मा जी ने अपने संदेश में विद्यार्थियों की प्रस्तुति के लिए शुभाशीष प्रदान किया तथा श्री राम चरित्र की झांकियों को प्रस्तुत करने वाले छात्रों की हृदय से प्रशंसा की तथा आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह महोत्सव चारों तरफ संपन्नता और स्वस्थता लेकर आए, डीएवी परिवार की तरफ से सभी को दीपावली की शुभ मंगल कामनाएं।डॉ अल्पना शर्मा तथा प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन ने सहायक वर्ग को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए भेंट प्रदान की।
No comments:
Post a Comment