वक्फ संपत्तियों को 'उम्मीद पोर्टल' पर अपलोड करने की बारीकियों पर चर्चा
शाही ईदगाह में औक़ाफ़ प्रोटेक्शन डेवलपमेंट सेल की कार्यशाला सम्पन्न
मेरठ। नए वक्फ संशोधन कानून के बाद से सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे वक्फ प्रबंधन ने वक्फ संपत्तियों को 'उम्मीद पोर्टल' पर दर्ज कराने को लेकर जागरूकता मुहिम छेड़ दी है।
रविवार को इस संबंध में दिल्ली रोड स्थित शाही ईदगाह में औकाफ प्रोटेक्शन डेवलपमेंट सेल के बैनर तले एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। 'तहफ्फुज ए औकाफ' विषय पर आधारित इस वर्कशाप में वक्फ संपत्तियों को 'उम्मीद पोर्टल' पर किस तरह अपलोड करना है, इस संबंध में तकनीकी जानकारी दी गई। इसके अलावा वक्फ संपत्तियों के मुतवल्लियों और प्रबंधन से अपील की गई कि वह इस संबंध में मुसलमानों को जागरूक करें। इस कार्यशाला में मेरठ सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यशाला के संयोजक रियासत अली एडवोकेट व अब्दुल कय्यूम एडवोकेट रहे। संचालन डॉ. शोएब एडवोकेट ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में पश्चिम उत्तर प्रदेश औकाफ प्रोटक्शन एंड डेवलपमेंट सेल के संयोजक वहाबुद्दीन और कुंवर जहीर अहमद एडवोकेट रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता शहर काजी जैनुल सालिकीन सलेकिन सिद्दीकी ने की। इस अवसर पर शाही ईदगाह कमेटी के सय्यद अनस सब्जवारी, कारी शफीक उर रहमान, नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन, अलाउद्दीन सिद्दीकी एडवोकेट, कय्यूम पुंडीर एडवोकेट, इमरान कुरैशी एडवोकेट, मौलाना शाहनवाज़, असद गालिब, आलम एडवोकेट, उबैद एडवोकेट, शाहजहां एडवोकेट, साजिद अली एडवोकेट, कुंवर असलम एडवोकेट, जर्रार उमर एडवोकेट, मुफ्ती मुरसलीन, मुफ्ती अरशद, मुफ्ती जुनैद, कारी आबिद, बासित अली, डॉ. अब्दुल माजिद, अलाउद्दीन एडवोकेट, डॉ. अब्दुल माजिद, मुफ्ती जुनैद और कारी आबिद अली मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment