डीएम ने विधान परिषद चुनाव पुनरीक्षण पर की बैठक

मेरठ खंड स्नातक-शिक्षक निर्वाचन नामावलियों के डी-नोवो पुनरीक्षण पर की चर्चा

 मेरठ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन-2026 के लिए मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के 'डी-नोवो' पुनरीक्षण पर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक व मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावलियों का 'डी-नोवो' पुनरीक्षण कराया जाना है। यह पुनरीक्षण 1 नवंबर की अर्हता तिथि के आधार पर किया जाएगा।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-आयुक्त मंडल द्वारा 30 सितंबर को सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा। समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुनर्प्रकाशन 15 अक्टूबर को और द्वितीय पुनर्प्रकाशन 25 अक्टूबर को होगा। फॉर्म-18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर निर्धारित की गई है। पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण 20 नवंबर तक किया जाएगा, जिसके बाद 25 नवंबर को आलेख्य प्रकाशन होगा।दावे और आपत्तियां 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक दाखिल की जा सकेंगी। इनका निस्तारण और अनुपूरक सूची का मुद्रण 25 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को होगा।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र के लिए आयुक्त मेरठ मंडल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया गया है। संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इन परिषदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts