मनीष मल्होत्रा की पार्टी में जुटे सेलेब्स, मलाइका का ग्लैमरस अंदाज

मुंबई। पॉपुलर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर में शानदार दीवाली पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की। इस दौरान मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर से लेकर रेखा तक का ग्लैमरस और फेस्टिव लुक देखने को मिला।
इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने फिश ट्रेल मेटेलिक लहंगा पहना, जिसमें बड़े-बड़े स्टोन का वर्क था। जूलरी कैरी न कर एक्ट्रेस ने अपना लुक सिंपल रखा। उनका ग्लैमरस अंदाज मन को छू रहा था। इस पार्टी में कृति सेनन स्टोन स्टड बॉडी फिटेड आउटफिट में पहुंचीं तो कृति सेनन स्टोन स्टड बॉडी फिटेड आउटफिट में पहुंचीं। वहीं सारा अली खान बनारसी हल्के नारंगी रंग के लहंगे में पहुंची थीं। करीना कपूर सफेद चिकनकारी सूट में पार्टी का हिस्सा बनीं।
शिल्पा शेट्टी व्हाइट साड़ी में पार्टी का हिस्सा बनीं थीं तो बॉबी देओल भी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे। इस दौरान सोल्जर को-स्टार प्रीति जिंटा ने भी साथ पोज दिए।
बॉबी देओल भी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे। इस दौरान सोल्जर को-स्टार प्रीति जिंटा ने भी साथ पोज दिए।
तारा सुतारिया ने दिवाली पार्टी में बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ एंट्री ली। तारा ने डिजाइनर गोल्डन लहंगा पहना था, जबकि वीर ने व्हाइट ट्रेडिशन आउटफिट पहने थे। ओरी सफेद कुर्ते में पार्टी में पहुंचे। इस दौरान उनके गिटार वाले मोबाइल केस पर हर किसी की निगाहें टिकीं। अनन्या पांडे ने पार्टी में बॉडी फिटेड गोल्डन लहंगा पहना। ट्रेडिशन लुक में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस दिखीं।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नीली साड़ी में पार्टी का हिस्सा बनीं। उन्होंने खुले बाल के साथ लुक सिंपल रखा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts