मेरठ व आगरा आगरा मंडल के बीच होगा फाइनल मुकाबला
सेमीफाइनल में मेरठ ने प्रयागराज व आगरा ने वाराणसी को हराया
मेरठ । खेल निदेशालय के तत्वावधान में कैलाश् प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय महिला बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मेरठ व आगरा मंडल की टीमों के बीच खेला जाएगा। मंगलवार को मेरठ ने प्रयागराज व आगरा मंडल ने वाराणसी काे हरा कर फाइनल में प्रवेश किया । बुधवार दोनो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। तीसरे दिन 4 क्वाटर फाइनल एवं 2 सेमी फाइनल मैच खेले गये ।
प्रथम मैच मेरठ मण्डल बनाम बरेली मण्डल के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ मण्डल बरेली मंडल को 33-11 से हराया । द्वितीय मैच प्रयागराज मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के बीच खेला गया। जिसमें प्रयागराज मण्डल ने बरेली मंडल को 34-25 से हराया। तीसरे मैैच अलीगढ मण्डल बनाम वाराणसी मण्डल के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी मण्डल 48-45 से अलीगढ मंडल को हराया।चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला झांसी व आगरा मंडल के बीच गया। एक तरफा मुकाबले में आगरा मंडल ने झांसी मंडल को 38-00 से हराया। मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा मण्डल ने अपने-अपने क्वाटर फाइनल मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेरठ मण्डल व प्रयागराज के बीच खेला गया। मेरठ मंडल की लड़कियों ने चतुरता दिखाते हुए प्रयागराज मण्डल को 41-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी । दूसरा सेमी फाइनल मैच वाराणसी मण्डल बनाम आगरा मण्डल के बीच खेला गया। आगरा मण्डल ने रोमांचकारी मुकाबले में वाराणसी मंडल को 48-25 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर सतीश कुमार यादव, ऑलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी, अब्दुल अहद, उपक्रीडाधिकारी , गौरव त्यागी, भूपेश कुमार, कुलविन्दर, ललित पन्त, वैभव तोमर, अभिषेक द्विवेदी, अशु दलाल, निर्मला देवी, नेहा कश्यप, पूजा सिह, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment