रेलवे-बागपत रोड लिंक रोड पर आवागमन  शुरू

1 नवंबर तक पक्की सड़क का निर्माण होगा, 32 कॉलोनियों के लोगों को फायदा मिलेगा

 मेरठ ।  रेलवे रोड और बागपत रोड को जोड़ने वाली लिंक रोड अब लोगों के लिए खोल दी गई है। कच्ची सड़क तैयार होते ही इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इस सड़क के खुलने से लगभग 32 कॉलोनियों के हजारों निवासियों को बड़ी सुविधा मिली है। 1 नवम्बर से पक्की सड़क निर्माण आंरभ किया जाएगा। 

यह लिंक रोड कई वर्षों से आशीर्वाद हॉस्पिटल और भोले शंकर के प्लॉट के कुछ हिस्सों के कारण अटकी हुई थी। हाल ही में, आपसी सहमति के बाद सड़क निर्माण के लिए लगभग 40 फीट जमीन छोड़ने पर सहमति बनी।इसके बाद, एमडीए अधिकारियों और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मौके पर पहुंचकर अवरोधक दीवार हटवाई और सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया। कच्ची सड़क तैयार होते ही आवाजाही के लिए इसे खोल दिया गया।

सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि यह लिंक रोड मेरठ शहर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे रेलवे रोड और बागपत रोड के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दीपावली से पहले कच्ची सड़क तैयार कर दी गई है और 1 नवंबर तक पक्की सड़क का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा।आशीर्वाद हॉस्पिटल के मालिक प्रदीप ने भी सड़क निर्माण के लिए अपने अस्पताल का हिस्सा स्वयं तुड़वाकर सहयोग किया।

कच्ची सड़क तैयार होने के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। निवासियों ने इस विकास कार्य के लिए भाजपा सरकार और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी का आभार व्यक्त किया, जिनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।

लोगों ने कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें दीपावली से पर बड़ा विकास का तोहफा दिया है। कई नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “राम-लक्ष्मण की जोड़ी” बताते हुए उनकी सराहना की।इस लिंक रोड के शुरू होने से शहर के इस व्यस्त इलाके में यातायात का दबाव कम होगा। अब बागपत रोड से रेलवे रोड तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा, जिससे मेरठ के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts