बीएएमएस  डॉक्टर निकला बच्चा चोरी का मास्टरमाइंड

3.50 लाख में बेचने के लिए सौदा किया था, 3 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर में बच्चा चोरी गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। आरोपियों ने मिलकर उत्तराखंड के रुड़की में एक दंपती को बच्चा बेचने के लिए 3.50 लाख रुपए में सौदा किया था। इस पूरे मामले में बीएएमएस डॉक्टर, उसका बेटा, तीन महिलाएं और दो अन्य आरोपी शामिल थे।पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक साल का बच्चा और 1350 रुपए की नकदी बरामद हुई है।

14 अक्टूबर की रात खलासी लाइन स्थित झुग्गी में रहने वाला मजदूर दंपती अपने एक वर्षीय बेटे अनिकेत के साथ कोर्ट रोड पुल स्थित फुटपाथ पर सो रहा था। उसी दौरान रात के अंधेरे में आरोपियों ने मासूम को चोरी कर लिया।

जब सुबह बच्चा गायब मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो दो संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक पर जाते हुए देखा गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। उन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित की।

इसके बाद रविवार को इस मामले का खुलासा कर दिया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया - पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई थी। मामले में सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। रविवार को खलासी लाइन रेलवे खंडर के पास से बीएएमएस डॉ. गोपाल उसके बेटे अंकुश, सलमान, प्रीति, दीपा, नैना और एक नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार किया है।

3.50 लाख रुपये में तय हुई थी बात

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया- बीएएमएस डॉक्टर गोपाल का बेटा अंकुश मानकमऊ में कास्टमेटिक की दुकान करता है। उसी दुकान के पास आरोपी सलमान और एक नाबालिग लड़का रहता था। अंकुश ने दोनों की मुलाकात अपने पिता डॉक्टर गोपाल से कराई। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उसे एक बच्चा चाहिए, जो चोरी करके लाना होगा। इसके लिए 50 हजार रुपये देने का वादा किया गया।

डॉक्टर से पहले से जान-पहचान रखने वाली नैना ने बताया- उसके भाई की शादी को 20 साल हो चुके हैं। लेकिन, उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ। इस पर डॉक्टर और उसकी आया प्रीति ने बच्चा चोरी करने की योजना बनाई। इस साजिश में दीपा और नैना भी शामिल थीं। आरोपियों ने रुड़की के दंपती से 3.50 लाख रुपये में बच्चा देने की बात तय की थी। नैना रुढ़की की रहने वाली थी।

रुड़की में बेचने की थी तैयारी

पूछताछ में सामने आया- डॉक्टर गोपाल ने सलमान और नाबालिग की मदद से मासूम अनिकेत को कोर्ट रोड पुल से उठाया था। इसके बाद बच्चा झबरेड़ा (रुड़की) निवासी दंपती को बेचने की तैयारी चल रही थी। नैना, जो उसी दंपती की बहन है, इस सौदे की मध्यस्थता कर रही थी।

बीएएमएस डॉक्टर मामले का मास्टरमाइंड

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि बीएएमएस डॉक्टर गोपाल इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। उसने रुपए के लालच में मासूम को बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि बच्चे को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मानव तस्करी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts