दागदार होती छवि
राजीव त्यागी
अभी हरियाणा में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार और एएसआई संदीप कुमार लाठर की सुसाइड से मचा बवाल थमा भी नहीं है कि पड़ोसी राज्य पंजाब से सीबीआई ने रोपड़ रेंज के डीआईजी और भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर को लेकर हैरतअंगेज खबर है। उन्हें सीबीआई ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मोहाली से गिरफ्तार किया गया । मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से जुड़े मामले में यह कार्यवाही हुई । कारोबारी की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी, जिसके बाद सीबीआई ने ट्रैप लगाकर उन्हें दबोचा। इससे पंजाब पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया । डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर पर एक मामले में राहत देने के एवज में पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा। सीबीआई ने यह कार्रवाई पूरी गोपनीयता के साथ की। जैसे ही डीआईजी ने रिश्वत की रकम पकड़ी, टीम ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की माने तो उनके पास से नोटों के बंडल भी बरामद हुए हैं। वहीं, गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने डीआईजी के दफ्तर और आवास पर सर्च ऑपरेशन चलाया। वहां भारी मात्रा में कैश और गहने बरामद किए गए हैं।
सीबीआई सोर्सेज के मुताबिक स्क्रैप कारोबारी ने डीआईजी भुल्लर के अलावा और भी कुछ अधिकारियों के नाम शिकायत में दिए हैं, जिन पर भी जल्द एक्शन हो सकता है। इससे पंजाब पुलिस में हडक़ंप मचा हुआ है। 2007 बैच के आईपीएस भुल्लर के पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं। भुल्लर के भाई कुलदीप सिंह भुल्लर भी कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं।
भुल्लर को 27 नवंबर, 2024 को रोपड़ रेंज का डीआईजी लगाया गया था। डीआईजी भुल्लर की गिरफ्जारी के बाद सीबीआई की52 लोगों की टीम उनके मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित घर को खंगालने पहुंची, जहां से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए।
इस दौरान भुल्लर की कोठी से एक करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है। यह कैश तीन बैग और एक अटैची में भरा हुआ था। जिसके बाद सीबीआई टीम को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी। इसके अलावा वहां से भारी मात्रा में गहने भी बरामद हुए हैं। पुलिस के आला अधिकारियों का इस तरह के मामलों में फंसना और गिरफ्तार किया जाना वाकई हैरतअंगेज हैं। सोचिए कि जिन लोगों पर समाज की सुरक्षा का दायित्व है वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा रहे हैं। इससे आम आदमी का भरोसा कहीं न कहीं दरक रहा है।



No comments:
Post a Comment