हेडिंग सुभारती विवि में मनाया जाएगा अखंड भारत का स्वतंत्रता दिवस एवं सरदार पटेल जयंती
जयंती की पूर्व पर याद किए जाएंगे सरदार पटेल, मूर्ति का होगा अनावरण
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि में आज अखंड भारत का स्वतंत्रता दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती संयुक्त रूप से बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाई जाएगी । इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर के सरदार पटेल लॉ कॉलेज में लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा, जो एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
वहीं इस अवसर पर विवि में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले “अखंड भारत के स्वतंत्रता दिवस” समारोह को भी विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा। यह वही ऐतिहासिक दिवस है जब 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी ने सिंगापुर से आजाद हिंद सरकार की स्थापना कर भारत की स्वतंत्रता की घोषणा की थी। नेताजी ने उस समय “अखंड भारत” अर्थात विभाजन रहित, एकजुट और स्वाभिमानी राष्ट्र की संकल्पना प्रस्तुत की थी। इसी प्रेरणा को साकार करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय हर वर्ष इस दिवस को राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता के प्रति समर्पण के रूप में मनाता आया है। इस वर्ष का अखंड भारत के स्वतंत्रता दिवस का आयोजन विशेष रहेगा क्योंकि इसमें वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जाएगी। बता दें कि इस वर्ष के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त 101 वर्षीय लेफ्टिनेंट आर. माधवन पिल्लई के साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे । इस दौरान लेफ्टिनेंट आर. माधवन पिल्लई को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को राष्ट्र की एकता, अखंडता और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक माना जाता है। उनके लौह-संकल्प ने ही स्वतंत्र भारत के वर्तमान स्वरूप के निर्माण की नींव रखी। विश्वविद्यालय के सरदार पटेल लॉ कॉलेज में पटेल जी की प्रतिमा का अनावरण राष्ट्र की एकता के उस अदम्य संकल्प को समर्पित होगा, जो आने वाली पीढ़ियों को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करने की प्रेरणा देगा। इस अवसर पर “राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका” विषय पर विशेष चर्चा भी आयोजित की जाएगी।


No comments:
Post a Comment