एकेटीयू स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 में आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज का दबदबा, जीते 16 पदक
दो दिवसीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 का भव्य समापन
- आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत
मेरठ। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 में आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 06 स्वर्ण पदक, 07 रजत पदक और 3 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक जीते। लड़कियों ने 11 और लड़कों ने 05 पदक पर कब्जा किया।
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज ने बॉस्केटबॉल गर्ल्स, वॉलीबाल ब्वॉयज, जैवलिन ब्वॉयज, जैवलिन गर्ल्स, 400 मीटर रिले गर्ल्स और डिस्कस थ्रो ब्वॉयज में गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं टेबल टेनिस गर्ल्स, वॉलीबॉल गर्ल्स, कबड्डी ब्वॉयज, कबड्डी गर्ल्स, हाई जंप गर्ल्स, लॉंग जंप गर्ल्स और खो-खो गर्ल्स में रजत पदक जीता। 100 मीटर गर्ल्स, 800 मीटर गर्ल्स और शॉटपुट ब्वॉयज में कांस्य पदक पर कब्जा किया।आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस वर्ष आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा मेरठ ज़ोन के ज़ोनल सेंटर के रूप में चुना गया। दो दिवसीय डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 के आयोजन की जिम्मेदारी भी कॉलेज को दी गई थी। ए.के.टी.यू. से संबद्ध लगभग 20 कॉलेजों के 900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, शतरंज और बास्केटबॉल आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन खिलाड़ियों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। शाम को कॉलेज के सभागार में आयोजित समापन समारोह में आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता, और आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ0 धीरेन्द्र कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने कॉलेज में आए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कुलाधिपति जी ने कहा कि दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट में खिलाड़ियों ने कड़े परिश्रम और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुलाधिपति जी ने जीतने वालों के साथ हारने वाले को भी बधाई देते हुए कहा की खेल हमें त्याग करना सिखाते हैं और आप सभी त्याग करना और मुस्कुरा कर हार स्वीकार करना जानते हैं।
चेयरमैन महोदय ने कहा कि आज खेलों में भी करियर निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ी अधिक मेडल ला रहे हैं तो विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद राशि व सुविधाओं का स्तर भी काफी बढ़ा है। आज खेल जगत में भी भारतीय खिलाड़ी परचम लहरा रहे हैं। खेल पर ध्यान केंद्रित रख कर प्रयास करने वाले के लिए अवसरों की कमी नहीं है।
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने कहा की डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट-2025-26” में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में ए.के.टी.यू. संबद्ध लगभग 20 कॉलेजों के 900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागी छात्र मेरठ, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, हापुड़, बिजनौर, बागपत, अमरोहा, सम्भल और शामली जैसे ज़िलों से रहे। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के लगभग 65 विद्यार्थियों ने भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने खेल भावना और टीम भावना के साथ युवाओं में सौहार्द, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित किया।
एकेटीयू आर्ब्जवर प्रो0 एस.एस.घोष की निगरानी में स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन संपन्न हुआ। मंच संचालन पारूमिता घोष और शिखा दुबे ने किया। कार्यक्रम आयोजन में कुलसचिव अमित सिंह, निदेशक प्रशासन डॉ संदीप कुमार, डीन डॉ वी.एस पटियाल, डीन एक्टिवीटिज् डॉ0 लखविन्दर सिंह, डॉ. सुगंधा श्रोतिया, एकेटीयू गेम्स कोर्डिनेटर नदीम अली तथा मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा।
एकेटीयू स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 के विजेता और उपविजेता
खोखो गर्ल्स
विजेता- एमआईईटी, मेरठ
उपविजेता- आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
खोखो ब्वॉयज
विजेता- एमआईईटी, मेरठ
उपविजेता- बीआईटी, मेरठ
बॉस्केटबॉल गर्ल्स
विजेता- आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
उपविजेता- दीवान कॉलेज, मेरठ
बॉस्केटबॉल ब्वॉयज
विजेता- बीआईटी, मेरठ
उपविजेता- एमआईईटी, मेरठ
वॉलीबाल गर्ल्स
विजेता- एमआईईटी, मेरठ
उपविजेता- आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
वॉलीबाल ब्वॉयज
विजेता- आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
उपविजेता- एमआईईटी, मेरठ
शतंरज गर्ल्स
स्वर्ण पदक - एमआईईटी, मेरठ
रजत पदक - संस्कार कॉलेज, हापुड़
शतंरज ब्वॉयज
स्वर्ण पदक - एमआईईटी, मेरठ
रजत पदक - कुँवर सत्य वीरा कॉलेज,बिजनौर
कबड्डी गर्ल्स
विजेता- एमआईईटी, मेरठ
उप विजेता- आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
कबड्डी ब्वॉयज
विजेता- एमआईईटी, मेरठ
उप विजेता- आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
टेबिल टेनिस गर्ल्स
विजेता- एमआईईटी, मेरठ
उप विजेता- आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
टेबिल टेनिस ब्वॉयज
विजेता- एमआईईटी, मेरठ
उप विजेता- दीवान कॉलेज, मेरठ
बैडमिंटन ब्वॉयज
विजेता - आरईसी, बिजनौर
उपविजेता- दीवान कॉलेज, मेरठ
बैडमिंटन गर्ल्स
विजेता - एमआईईटी, मेरठ
उपविजेता- एसडीसीईटी, मुजफ्फरपुर
100 मीटर ब्वॉयज
स्वर्ण पदक - संस्कार कॉलेज, हापुड़
रजत पदक - विद्या कॉलेज, मेरठ
कांस्य पदक - बीआईटी, मेरठ
100 मीटर गर्ल्स
स्वर्ण पदक - विद्या कॉलेज, मेरठ
रजत पदक - एमआईईटी, मेरठ
कांस्य पदक - आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
200 मीटर ब्वॉयज (फाइनल)
स्वर्ण पदक - कुँवर सत्य वीरा कॉलेज,बिजनौर
रजत पदक - विद्या कॉलेज, मेरठ
कांस्य पदक - दीवान कॉलेज, मेरठ
200 मीटर गर्ल्स
स्वर्ण पदक - शांति निकेतन, मेरठ
रजत पदक - एसडीसीईटी, मुजफ्फरपुर
कांस्य पदक - बीआईटी, मेरठ
400 मीटर ब्वॉयज
स्वर्ण पदक - बीआईटी, मेरठ
रजत पदक - एमआईईटी, मेरठ
कांस्य पदक - नीलकंठ, मेरठ
400 मीटर गर्ल्स
स्वर्ण पदक - शांति निकेतन, मेरठ
रजत पदक - एमआईटी, मेरठ
कांस्य पदक - एसडीसीईटी, मुजफ्फरपुर
800 मीटर ब्वॉयज
स्वर्ण पदक - एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुजफ्फरनगर
रजत पदक - एमआईटी, मेरठ
कांस्य पदक - दीवान कॉलेज, मेरठ
800 मीटर गर्ल्स
स्वर्ण पदक - बीआईटी, मेरठ
रजत पदक - एमआईटी, मेरठ
कांस्य पदक - आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
4 गुणा 100 मीटर रिले गर्ल्स
स्वर्ण पदक - आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
रजत पदक - विद्या कॉलेज, मेरठ
कांस्य पदक - बीआईटी, मेरठ
4 गुणा 100 मीटर रिले ब्वॉयज
स्वर्ण पदक - दीवान कॉलेज, मेरठ
रजत पदक - बीआईटी, मेरठ
कांस्य पदक - विद्या कॉलेज, मेरठ
हाई जंप गर्ल्स
स्वर्ण पदक - आरईसी, बिजनौर
रजत पदक - आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
हाई जंप ब्वॉयज
स्वर्ण पदक - एमआईईटी, मेरठ
रजत पदक - आरईसी, बिजनौर
कांस्य पदक - बीआईटी, मेरठ
लॉग जंप गर्ल्स
स्वर्ण पदक - एसडीसीईटी, मुजफ्फरपुर
रजत पदक - आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
कांस्य पदक - विद्या कॉलेज, मेरठ
लॉग जंप ब्वॉयज
स्वर्ण पदक - विद्या कॉलेज, मेरठ
रजत पदक - बीआईटी, मेरठ
कांस्य पदक - आरईसी, बिजनौर
जैवलिन गर्ल्स
स्वर्ण पदक - आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
रजत पदक - आरईसी, बिजनौर
कांस्य पदक - दीवान कॉलेज, मेरठ
जैवलिन ब्वॉयज
स्वर्ण पदक - आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
रजत पदक - कुँवर सत्य वीरा कॉलेज,बिजनौर
कांस्य पदक - आरवीआईटी, बिजनौर
शॉटपुट गर्ल्स
स्वर्ण पदक - बीआईटी, मेरठ
रजत पदक - एमआईईटी, मेरठ
कांस्य पदक - दीवान कॉलेज, मेरठ
शॉटपुट ब्वॉयज
स्वर्ण पदक - संस्कार कॉलेज, हापुड़
रजत पदक - विद्या कॉलेज, मेरठ
कांस्य पदक - आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
डिस्कस थ्रो गर्ल्स
स्वर्ण पदक - आरईसी, बिजनौर
रजत पदक - दीवान कॉलेज, मेरठ
कांस्य पदक - दीवान वी.एस. कॉलेज, मेरठ
डिस्कस थ्रो ब्वॉयज
स्वर्ण पदक - आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज
रजत पदक - आरईसी, बिजनौर
कांस्य पदक - दीवान कॉलेज, मेरठ
No comments:
Post a Comment