हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पहाड़ से बस पर गिरा मलबा, 18 की मौत

 बचाव दल का राहत कार्य जारी, दो बच्चियों को सुरक्षित निकाला बाहर 

शिमला ,एजेंसी। हिमाचल के बिलासपुर के झंडूता उपमंडल में भूस्खलन से एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें 18 लोगों की मौत  हो गयी। बस में सवार तीस लोग बरठीं के नजदीक पहाड़ी दरकने से मलबा गिरने के कारण दुर्घटना का शिकार हुए थे।  हादसे के बाद सीएम  सुक्खू ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठी क्षेत्र में मलारी गांव के पास भल्लू पुल के निकट एक भयानक हादसा हुआ, जहां सन्तोषी बस पहाड़ी के नीचे दब गई। बस पिछड़े क्षेत्र कोटधार के मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। इसी बीच भारी वर्षा के चलते अचानक पूरी की पूरी पहाड़ी बस के ऊपर आ गिरी। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया और मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आठ बजे तक बचाव दल ने 18 शव  निकाले गए हैं, जबकि दो बच्चियां भी सुरक्षित बाहर निकाली गई हैं।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त राहुल कुमार तथा एसपी संदीप धवल के नेतृत्व में राहत कर बचाव कार्य जारी है। जेसीबी मशीन से मलबे को हटाकर शवों को निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें 30-35 के लगभग सवारियां थी।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। वह कुल्लू के दशहरा में भाग लेने के लिए गए थे। वहीं झंडुता के विधायक जीतराम कटवाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी राहत कार्यों का जायजा लिया और इस घटना पर दुख प्रकट किया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक 10 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।

अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में लैंडस्लाइड होने से कई लोगों की मृत्यु होना बेहद दुखद है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें संबल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. बचाव कार्य जारी होने का समाचार है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts