सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले तैयारी तेज

-शासन व प्रशासन के अधिकारियों ने किया दौरा

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले शासन व प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। चार अगस्त को मुख्यमंत्री दो दिन के दौरे पर मेरठ आ रहे है। जिसको लेकर सर्किट हाऊस में तैयारी तेज हो गई है। जहां एक तरफ रंग रोगन किया जा रहा है, वही दूसरी तरफ बिजली का काम कराया जा रहा है। 

अधिकारी अपनी निगरानी में पूरा काम करा रहे है। सर्किट हाऊस के चारों तरफ कर्मचारी लगाकर उनसे काम तेजी से करवाया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि चार अगस्त को मुख्यमंत्री मेरठ आ सकते है। इस तैयारी में स्वमं एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक ने कमान समाल रखी है। जो हर काम अपनी निगरानी करा रहे है। जिसके साथ-साथ वह वहां पर काम करने वाले व देखरेख करने वाले कर्मचारियों की सूची भी तैयार कर रहे है। जिसके चलते वहां पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी जायेंगी। बाहर के व्यक्तियों का सर्किट हाऊस में आगमन रोक दिया जायेंगा। किसी भी प्रकार से अब कोई अंदर नहीं घुस पाएगा। सर्किट हाऊस मे बने कर्मचारियों के मकान में रहने वाले लोगों की सूची बनाकर उनकों एक कार्ड बनाया जायेंगा वह लोग उसको दिखाकर अंदर जा सके। उसकों अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं की जायेंगी। जो लोग शाम को सर्किट हाऊस में वॉक करने के लिये आते है उन सभी पर रोक लगा दी गई है। जब तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चलेंगा जब तक वहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं आयेंगा।

 रात को स्टे कर सकते है सीएम 
  सीएम का मौखिक कार्यक्रम सहारनपुर है वहां से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री रात के समय मेरठ में स्टे कर सकते है। इस कारण विभागों के अधिकारी भी फाइलों को दुरूस्त करने में जुटे है। अधिकारी देर रात तक फाइलों को कराने में लगे है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts