परतापुर के बहादुरपुर में सिर कटे शव को होगा डीएनए टेस्ट 

मां और पिता के सैंपल जांच के लिए गाजियाबाद लैब भेजे

मेरठ।थाना परतापुर  क्षेत्र स्थित गांव बहादरपुर में 5 जून को मिली महिला की सर कटी लाश का पुलिस डीएनए टेस्ट कराने जा रही है। मृतका की पहचान दौराला थाना क्षेत्र के गांव दादरी की रहने वाली छात्रा आस्था उर्फ तनिष्का के रूप में हुई थी।अब पुलिस ने मृतक छात्रा की सही पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए जांच का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश पर डॉक्टरों ने आस्था की मां राकेश देवी और पिता रमेश के डीएनए सैंपल लेकर गाजियाबाद स्थित निवाड़ी लैब में भेज दिए हैं।

 बता दें गांव बहादरपुर के जंगल में मिली इस लाश से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराई। पोस्टमार्टम के दौरान शव से डीएनए सैंपल के लिए फेफड़े का नमूना संरक्षित कर दिया गया था।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आस्था के दोस्त और परिवार वालों ने उसकी पहचान की थी। इसके बाद उसका शव परिवार को सौंप दिया गया था। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर मृतक छात्रा के डीएनए की जांच कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts