भूनी टोल प्लाजा का संचालन करेगी नई कंपनी
लखनऊ की सूर्या इंटरनेशनल के नाम छूटा ठेका, लगाई सबसे बड़ी बोली
मेरठ। भूनी टोल प्लाजा का संचालन अब सूर्या इंटरनेशनल संभालेगी। एनएचएआई ने टोल का टेंडर नई कंपनी को जारी कर दिया है। वहीं तय हुआ है कि अब स्थानीय युवकों को टोल पर कर्मचारी नहीं रखा जाएगा। बाहरी युवक ही टोल पर ड्यूटी देंगे।
बता दें कि ये वही टोल प्लाजा है जहां भारतीय सेना के जवान कपिल के साथ टोलकर्मियों द्वारा मारपीट की गई थी। इसके बाद काफी विवाद हुआ था। पहले इस टोल का ठेका मैसर्स धर्मसिंह एंड कंपनी कर रही थी। जिसे घटना के बाद एनएचएआई ने निरस्त कर दिया है। कंपनी पर 20 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया है और कंपनी को सस्पेंड कर दिया है।
मेरठ-करनाल हाईवे पर बने भूनी टोल प्लाजा के संचालन के लिए नई कंपनी को टेंडर दिया गया। इसके लिए टेंडर की बोली प्रक्रिया हुई। टोल प्लाजा का नया टेंडर लखनऊ की सूर्या इंटरनेशनल कंपनी के नाम हुआ है। कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया में सबसे अधिक बोली लगाकर अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। शनिवार को एनएचएआई की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई। सूर्या इंटरनेशनल की ओर से 12 लाख सात हजार 795 रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई गई। इसके आधार पर कंपनी को टेंडर आवंटित किया गया है।
सात दिन में टेकओवर कर लेगी कंपनी
सूर्या इंटरनेशनल सात दिन के अंदर टोल प्लाजा को टेकओवर करेगी। अभी कंपनी सारी प्रक्रियाएं पूरी कर रही है। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार सूर्या इंटरनेशनल को टेंडर नियमों के अनुसार टोल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और जल्द ही कंपनी अपने कर्मचारियों की तैनाती शुरू करेगी।
लोकल स्टाफ नहीं रखा जाएगा
गोटका के गांव निवासी कपिल के साथ मारपीट के मामले में इससे पहले कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया गया था। साथ ही कंपनी की 3.70 करोड की धरोहर राशि भी जब्त कर ली थी। पिछले कई दिन से टोल का संचालन एनएचएआई द्वारा स्वयं किया जा रहा था। वहीं, एनएचएआई का कहना कि भूनी टोल प्लाजा पर किसी स्थानीय कर्मचारी को नहीं रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment