चरथावल में टीम कोशिश के नए कार्यालय का भव्य शुभारंभ
मुज़फ्फरनगर । नगर पंचायत चरथावल में टीम कोशिश के नव-स्थापित कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (आज़ाद) के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष शादाब चौधरी ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
कार्यालय उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और किसान नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में टीम कोशिश और भारतीय किसान यूनियन आज़ाद के जुझारू कार्यकर्ताओं से भेंट कर शादाब चौधरी ने गर्व व्यक्त किया और उनके समर्पण की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने टीम कोशिश की सामाजिक जागरूकता, एकता और विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।शादाब चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “आज की पीढ़ी को समाजसेवा और किसानों की आवाज़ को मजबूती देने के लिए संगठित प्रयास करने होंगे। टीम कोशिश इस दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है।”
कार्यक्रम का समापन एकता, भाईचारा और सामाजिक उत्थान के संकल्प के साथ हुआ।टीम कोशिश ने ऐलान किया कि आने वाले समय में वह शिक्षा, स्वास्थ्य और किसान हितों को लेकर ज़मीनी स्तर पर जागरूकता और सेवा कार्य तेज़ करेगी।
इस अवसर पर सुमित चौहान (युवा जिला अध्यक्ष, मुजफ्फरनगर), समीर खान (जिला महासचिव), हाजी हुसैन त्यागी, चौधरी उमेश शर्मा उर्फ राजा भैया, शाकिब, नूर मोहम्मद, साहिब नदीम, चौधरी अकरम, डॉ. आरिफ, कासिम, राशिद, और गुफरान जैसे कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment