इस्कॉन शास्त्री नगर के द्वारा आयोजित किया गया भव्य राधाअष्टमी महोत्सव 

मेरठ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद  इस्कॉन हरे कृष्ण मंदिर शास्त्री नगर द्वारा राधा गोविन्द मंडप में राधाष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने भगवान् के सूंदर रूप के दर्शन किये, यह विशिष्ट दिन भगवान् कृष्ण की अन्तरंगा शक्ति  राधा रानी के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस्कॉन वेस्ट यूपी के जोनल सुपरवाइजर सुन्दर गोपाल प्रभु ने सुन्दर कीर्तन व राधा रानी की कथा सुनाई जिससे सभी श्रद्धालु भक्त भाव विभोर हो गए , भगवान् का सुन्दर फूल बंगला सजाया गया , राधा कृष्ण का सुन्दर अभिषेक किया गया व घंटों तक सभी श्रद्धालु मिलकर हरे कृष्ण महामंत्र के कीर्तन पर मिल कर नाचते रहे। शाम से ही सभी के लिए इस्कॉन मंदिर द्वारा खिचड़ी व् लस्सी का भंडारा किया गया और भगवान् की महा आरती के पश्चात सभी भक्तों के लिए स्वादिष्ट कृष्ण प्रसाद की व्यवस्था भी की गयी थी।  इस्कॉन शास्त्री नगर प्रभारी नवीन गौर प्रभु ने सभी शहर वासियों को राधाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये दी  बताया  की आज के ख़ास दिन भगवान् को इस्कॉन के भक्तों के द्वारा अपने हाथ से बनाये हुए 108 से भी अधिक व्यंजन भोग के रूप में अर्पित किये गए , जिन्हे कार्यक्रम के पश्च्यात सभी भक्तों को प्रसाद रूप में बांटा गया। हर्षोउल्लास के साथ सभी भक्तों ने मिलकर श्रीमती राधा रानी के प्राकट्य उत्सव को मनाया , महोत्सव में नवीन गौर प्रभु,  चारु गोविन्द प्रभु , सब्य साची प्रभु,  महाबाहु अर्जुन प्रभु , आर्य दिव्या प्रभु , अंकेश अग्रवाल जी का विशेष योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts