प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन 

 मेरठ। रविवार सीसीएसयू में विवि के हिन्दी विभाग के एचओडी रहे वर्तमान में उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो नवीन चंद्र लोहनी के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन  हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग एवं पुरातन छात्र परिषद के द्वारा किया गया। 

समारोह की अध्यक्षता प्रति कुलपति, प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमा जोशी, एम एम एच कॉलेज, गाजियाबाद एवं पत्नी प्रो नवीन चंद्र लोहनी, प्रोफेसर एच एस   सिंह, पूर्व कुलपति, मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय, सहारनपुर प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, संकायाध्यक्ष कला एवं अध्यक्ष हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग,  प्रोफेसर वीरपाल सिंह कुलानुशासक, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, संकायाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र, प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी, प्रोफेसर आराधना, प्रोफेसर के के शर्मा, प्रोफेशर अल्पना अग्रवाल प्रोफेसर वाचस्पति मिश्र, डॉ प्रवीण कटारिया रहे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने देश-विदेश में हिंदी का प्रचार प्रसार किया है। वह दूरदर्शन से भी जुड़े रहे। विश्वविद्यालय की विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं को उन्होंने सफलतापूर्वक निभाया। तकनीकी हिंदी का ज्ञान भी लोहनी जी को आधुनिक बनाता है। उन्होंने तकनीक से जुड़ी हुई आधुनिक हिंदी को अपनाया और उसी में शिक्षा को आगे बढ़ाया।

प्रोफेसर एच एस सिंह ने कहा की प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी कर्मठ व्यक्तित्व हैं। वह जहां काम करते हैं वहां पूरी निष्ठा और मेहनत से अपने कार्यों का संपादन करते हैं। उनकी कार्यशैली अद्भुत है। प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी नवाचार को अपनाने वाले व्यक्तित्व है। वह जहां जाते हैं वहां नवीन उपलब्धियां को प्राप्त करते हैं और कार्य को नवीन उपकरणों और नवीन प्रविधियां के साथ संपन्न करते हैं। उन्होंने हिंदी का प्रचार प्रसार देश दुनिया में किया। चीन से लेकर स्विट्जरलैंड तक उन्होंने हिंदी को पहुंचाया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में भी वह अपने नवीन प्रयोगों को करेंगे और विश्वविद्यालय को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे ऐसे हम सभी की शुभकामनाएं हैं।

 प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने कहा कि प्रोफेसर लोहनी ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में भी ओडीएल का कार्य पूर्ण कार्यकुशलता से निभाया और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में भी वह इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही विश्वविद्यालय और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बीच ओडीएल को लेकर MOU किया जाना चाहिए। प्रोफेसर लोहनी उत्तराखंड विश्वविद्यालय हल्द्वानी में कार्यरत रहते हुए हिंदी विभाग को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देंगे ऐसी में उम्मीद करता हूं और विश्वविद्यालय प्रशासन से हिंदी विभाग को पूर्ण सहयोग मिलेगा।

प्रोफेसर उमा जोशी ने कहा कि प्रोफेसर नवीन चंद लोहनी का व्यक्तित्व बहुआयामी है और उनके सानिध्य में रहकर कार्य करना स्वयं में प्रेरणा देता है। वह एक पारिवारिक व्यक्ति है जो अपने कार्य क्षेत्र और परिवार दोनों को समान रूप से महत्व देते हैं। उनके सभी विद्यार्थी उनके लिए पुत्र पुत्री के समान है।

प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सदैव हिंदी विभाग का सहयोग किया है। आज विभाग के पास इमारत और अन्य शैक्षिक संसाधन है वह सब विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से ही संभव हो पाया है। आप सबका प्रेम मेरे लिए प्रेरणा और शक्ति का काम करता है। मैं सदैव छात्र हित में और संस्था हित में काम करता रहूंगा। अपने विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय को अपना सहयोग देने के लिए मैं सदैव उपस्थित रहूंगा।

पुरातन छात्र परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के विभिन्न पुरातन छात्र-छात्राओं ने अपने संस्मरण साझा किये। कार्यक्रम में डॉ विवेक सिंह, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ रविंद्र राणा, डॉक्टर सुमित कुमार नागर, डॉक्टर विपिन कुमार शर्मा, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, डॉ मोहिनी कुमार, डॉ आँचल, डॉ प्रगति,डॉ वसीम खान,  इमरान, अंकिता तिवारी, पूजा यादव आदि विद्यार्थियों ने विभाग और प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी के साथ अपने संस्मरणों को साझा किया।डॉ राजेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय बी बी नगर ने प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी को समर्पित एक प्रशस्ति पत्र का वाचन किया।

 कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजू, सहायक आचार्य, हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग एवं डॉ मोनू सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय हस्तिनापुर ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ कवि सत्यपाल सत्यम और डॉ ईश्वर चंद्र गंभीर, डॉ मुनेश कुमार, डॉ जितेंद्र गोयल, डॉ देवकीनन्दन भट्ट, डॉ विवेक नोटियाल, डॉ आरती राणा, डॉ दीपा, विनय कुमार, रेखा सोम, शिवा, विपिन कुमार, प्रतीक्षा, पवन गोस्वामी, ज्योति, रिया सिंह, एकता अंजलि सूद, प्रतीक्षा, सोनम, आयुषी, निशा, वर्षा, कीर्ति मिश्रा आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारी श्री शैलेश कुमार जोशी, श्री भुवन सिंह नेगी, श्री नरेश कुमार, पांडे जी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts