रक्षाबंधन एक दिन पूर्व चाचा-भतीजे की मौत, भाभी घायल, ट्रक चालक फरार
मुजफ्फरनगर। दिल्ली–सहारनपुर हाईवे पर स्थित बड़कली कट एक बार फिर मौत का सबब बन गया। शुक्रवार दोपहर रक्षाबंधन के मौके पर घर लौट रहे तीन सदस्यीय परिवार का सफर एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से चाचा और एक साल के भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाभी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
बरेली जिले के मीरगंज तहसील के गांव गणेशपुर निवासी भरत (25) अपने भाई के साथ यमुनानगर की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। बीते दिनों वह अपनी बड़ी भाभी जयंती (पत्नी मुकेश) और एक साल के भतीजे विहान के साथ यमुनानगर गया था। शुक्रवार सुबह तीनों बाइक से यमुनानगर से बरेली लौट रहे थे, ताकि रक्षाबंधन का पर्व परिवार के साथ मना सकें।जब वे बड़कली कट, रोहाना क्षेत्र के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही भरत, जयंती और विहान सड़क पर गिर गए। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक का पहिया भरत और विहान पर चढ़ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयंती गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायल की हालत नाजुक
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल जयंती को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव मोर्चरी भेज दिए गए। हादसे की सूचना मिलने पर जयंती के पति मुकेश भी अस्पताल पहुंचे। जयंती ने पुलिस को बताया कि उसने बाइक से जाने से मना किया था, लेकिन भरत की जिद पर वे बाइक से निकले थे।
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि ट्रक और चालक की तलाश की जा रही है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह के अनुसार, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही ट्रक को ट्रेस कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment