रालोद ने पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
पांच करोड़ नए सदस्य बनाएगी रालोद
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुआ चुनाव को लेकर मंथन
मेरठ। प्रदेश में पंचायत चुनाव और संगठन विस्तार की रणनीति को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने बड़ा दांव खेला है। लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय बैठक में पार्टी ने साफ कर दिया है। आने वाले पंचायत चुनाव को वह 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर चल रही है। कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि गांव -गांव जाकर संगठन की जड़ों को मजबूत करनी होगी, क्योंकि किसानों और मजदूरों की पार्टी होने के नाते रालोद की ताकत जड़ों से ही आती है।
बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष मतलूम गौड़ बताया कि बैठक में तय हुआ है। कि प्रत्येक जिले में पांच सदस्यीय समिति गठित होगी, जो पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों का चयन करेगी। संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे पूरी ताकत से मैदान में उतरे । उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव ही रालोद की असली पहचान और भविष्य की दिशा तय करेगी।
बैठक में यह भी बड़ा निर्णय लिया गया कि रालोद 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 31 अक्टूबर तक सरदार पटेल जयंती तक एकता यात्रा निकालेगी। इसकी शुरुआत अलीगढ़ से होगी। और समापन बस्ती में होगा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सभी महत्वपूर्ण यात्राओं और सम्मेलनों में मौजूद रहेंगे। पार्टी ने ऐलान किया किया उत्तर प्रदेश के साथ उड़ीसा, हरियाणा और राजस्थान में भी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सदस्यता अभियान का खाका खींचते हुए कहा कि 14 अप्रैल से शुरू हुई मुहिम 31 अक्टूबर तक चलेगी। लक्ष्य रखा गया है केि पांच करोड़ नए सदस्य बनाए जाएंगे। संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर खास दिया गया । उन्होंने बताया बैठक में मेरठ से संगीता दोहरे, मतलूब गौड़ व कर्नल ब्रह्रापाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यसमिति के मंच से संदेश साफ था कि रालोद अब गांव-गांव पैठ बनाने और बड़े चुनावी मुकाबले की तैयारी में जुट गया है।
No comments:
Post a Comment