एनएचएआई ठेकेदार सुभाष त्यागी के घर से पांच दिन बाद सर्वे कर लौटी इनकम टैक्स की टीम 

 टीम अपने साथ  दस्तावेज, गहने और नकदी ले गई

 मेरठ।  पल्लवपुरम क्षेत्र में रुड़की रोड स्थित गोल्डन एवेन्यू फेज-थर्ड कालोनी में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार सुभाष त्यागी के घर पर पांच दिन तक सर्वे करने के बाद आयकर विभाग की टीम वापस लौट गई।

बताया जाता है कि टीम अपने साथ भारी भरकम गहने और नकदी भी ले गई है। कुछ दस्तावेज भी टीम ले गई है। जब तक टीम ठेकेदार के घर पर रही, किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर में आने और घर के अंदर से किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। टीम के जाने के बाद नाते-रिश्तेदारों ने उनसे बात कर हाल जाना।

गोल्डन एवेन्यू फेज-थर्ड मकान संख्या-71 में रहने वाले सुभाष त्यागी की कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी एनएचएआइ से बड़े प्रोजेक्ट पर काम करती है। गोल्डन एवेन्यू के अलावा सुभाष की शहर में अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी संपत्ति है। गत बुधवार को सुबह आयकर विभाग की टीम ने उनके घर पर पहुंचकर सर्वे किया शुरू किया था। इस दौरान तमाम रिकार्ड की जांच की गई।

सुभाष त्यागी ने बताया कि आयकर टीम रविवार शाम को उनके घर से रवाना हो गई। बताया जाता है कि आयकर टीम भारी भरकम गहने और नकदी भी अपने साथ ले गई है। हालांकि, सुभाष त्यागी ने नकदी और गहनों की इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी। बताया जाता है कि टीम घर और दफ्तर से उनकी कंपनी से जुड़े दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है। टीम के जाने के बाद सुभाष के नाते-रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोसियों ने उनका हाल जाना।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts