अधीक्षण अभियन्ता मुजफ्फरनगर को एमडी पॉवर कारपोरेशन ने किया  निलंबित

अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की अध्यक्षता में आहूत हुई समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक में आर.डी.एस.एस. फीडर सेग्रिगेशन, विद्युतीकरण आदि पर विशेष चर्चा

 स्मार्ट मीटरिंग ए.एम.आई.एस.पी प्रगति, ऊर्जा लेखा-जोखा एवं राजस्व वसूली को लेकर कार्य योजना प्रस्तुत 

 अधीक्षण अभियन्ता प्रथम / द्वितीय सहारनपुर, अधीक्षण अभियन्ता बुलन्दशहर, अधीक्षण अभियन्ता बिजनौर को चार्जशीट

मेरठ। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि० डॉ. आशीष कुमार गोयल  ने यहां  ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी सेक्टर 62 नोएडा में पश्चिमांचल डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ताओं के साथ आर.डी.एस.एस. फीडर सेग्रिगेशन, विद्युतीकरण, स्मार्ट मीटरिंग ए.एम.आई.एस.पी. प्रगति, ऊर्जा लेखा-जोखा एवं राजस्व वसूली, विद्युत सुदृढ़ीकरण हेतु ट्रांसफार्मर सुरक्षा, सबस्टेशन टेस्टिंग एवं लोड एन्हासमेन्ट, उपभोक्ता सुविधा हेतु 1912 शिकायत पोर्टल, सोशल मीडिया निगरानी एवं त्वरित बिल संशोधन आदि मामलों की समीक्षा की। बैठक में विद्युत वितरण से जुड़े तकनीकी, वाणिज्यिक तथा उपभोक्ता सेवाओं से सम्बन्धित विभिन्न बिदुओं की समीक्षा की गई।

बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि आर.डी.एस.एस. योजनांन्तर्गत विद्युतीकरण, फीडर सेग्रिगेशन एवं माइक्रो बिजनेस प्लान हेतु बीओक्यू, निविदा एवं एलओआई की स्थिति पर जिलेवार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। बैठक में स्मार्ट मीटरिंग एवं ए.एम.आई.एस.पी. योजनाओं पर भी गहन समीक्षा की गई। जिसमें उपभोक्ता इंडेक्सिंग, मीटर इंस्टॉलेशन, लेजराइजेशन तथा त्रुटिपूर्ण बिलों के त्वरित संसोधन पर विशेष बल दिया गया।

ट्रांसफार्मर सुरक्षा, सबस्टेशन टेस्टिंग, लोड एन्हासमेन्ट, विद्युत लाईन शिफ्टिंग तथा विद्युत सुदृढीकरण की मजबूती के लिए आवश्यक उपायों की रूप-रेखा बनाई जाये। राजस्व वसूली की स्थिति का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए यह तय किया गया कि राजस्व वसूली को तेज करने के लक्षित प्रयास किये जाये।

उपभोक्ता सुविधा को प्राथमिकता देते हुए 1912 शिकायत पोर्टल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से त्वरित शिकायत निस्तारण एवं संचार व्यवस्था को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई, इसके अतिरिक्त विद्युत लाईन स्टाफ को प्रशिक्षण देने, ई-ऑफिस, आई.जी.आर.एस., डिजिटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड तथा बायोमैट्रिक जैसे उपायों से पारदर्शिता एवं दक्षता बढ़ाने पर जोर दिया जाये।

अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 1912 शिकायत पोर्टल, सोशल मीडिया निगरानी एवं त्वरित बिल संसोधन मामलों में तीव्रता लाई जाये। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकासात्मक योजना आर.डी.एस.एस. फीडर सेग्रिगेशन, विद्युतीकरण के सभी कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की लगातार समीक्षा की जाये, ताकि योजना के कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा सके।

 बैठक में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. डॉ. आशीष कुमार गोयल  ने विभागीय कार्यो  और दायित्व में शिथिलता बरतने एवं समीक्षा के दौरान कार्य की प्रगति में संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण विनोद अवस्थी अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण, मंडल द्वितीय- मुजफ्फरनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया ।   रविन्द्र बाबू अधीक्षण अभियन्ता वि.वि.म.- प्रथम / द्वितीय सहारनपुर,  शिशिर कुमार चाही, अधीक्षण अभियन्ता वि.वि.मं.-तृतीय बुलन्दशहर,  उदय प्रताप अधीक्षण अभियन्ता वि.वि.सं.-बिजनौर को चार्जशीट निर्गत करने के निर्देश दिये है।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए आर.डी.एस.एस. महत्वकांशी योजना को समयबद्ध पूर्ण किया जाना महत्वपूर्ण है। उन्होनें अधिकारियों को बिजनेस प्लान एवं आर.डी.एस.एस. योजना के कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये, उन्होनें कहा आर.डी.एस.एस.योजना विद्युत सुदृढ़ीकरण हेतु क्रियान्वित की जा रही है। योजना के पूर्ण होने के पश्चात विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

स्मार्ट मीटरिंग ए.एम.आई.एस.पी. प्रगति, ऊर्जा लेखा-जोखा एवं राजस्व वसूली आदि कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने पर बल देते हुए प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि समार्ट मीटरिंग व्यवस्था से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाये सुनिश्चित होंगी, राजस्व वसूली में वृद्धि होगी। उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधायें उपलब्ध होंगी। डिस्कॉम डिजिटल माध्यम से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधायें देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होनें कहा विद्युतीकरण के कार्यों को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को और पुख्ता किया जाये। बैठक में डिस्कॉम के समस्त जनपदों के अधीक्षण अभियन्ताओं द्वारा जिलवार विश्लेषणात्मक पीपीटी की प्रस्तुति की गई और राजस्व वसूली रणनीति पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक में  प्रशान्त वर्मा निदेशक (वाणिज्य) उ.प्र.पा.का.लि., संजय जैन, निदेशक (वाणिज्य),  एन. के. मिश्र निदेशक (तकनीकी),  एस. के. तोमर निदेशक (वित्त),  आशु कालिया निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एवं सभी क्षेत्रों के मुख्य अभियन्ता तथा समस्त जनपदों के अधीक्षण अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts