उद्घाटन मुकाबले में मेरठ में कानपुर को 34-12 हराया 

यूपी रीजनल गर्ल्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज 

 मेरठ। शनिवार को सोफिया गर्ल्स स्कूल में यूपी रीजनल गर्ल्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप का रंगारंग उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मैच मेरठ और कानपुर के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में मेरठ ने कानपुर को  34-12 से हरा दिया। 

मेरठ की सौम्या ने सबसे अधिक 12 पॉइंट्स बनाए। इसके बाद अंडर-19 मुकाबलों के अंतर्गत मेरठ और गोरखपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें भी मेरठ ने गोरखपुर को 45-18 से हराया।इस मैच में प्रियांशी और अनन्या ने 10-10 पॉइंट्स बनाए।सीआईएससीई यूपी रीजनल गर्ल्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी ने किया। उद्घाटन समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहले दिन लगभग 20 मुकाबले हुए। उद्घाटन समारोह में आयोजन सचिव मिर्जा शहबाज बेग, सेंट जॉन्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ शिमाना जैन, सेंट मेरिज एकेडमी के सुपीरियर ब्रदर पॉल, सोफिया स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मीना, उप प्रधानाचार्या सिस्टर रीना, केजी इंचार्ज सिस्टर अंजना, प्राइमरी इंचार्ज सिस्टर बीना,स्पोर्ट्स इंचार्ज अदन मिर्जा, मेरठ जोन के कॉर्डिनेटर फादर थॉमसन, सीजीएसटी ऑफिसर कपिल शर्मा, जिला बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष संजय सिरोही, सह सचिव अंकुर पंवार और जूली सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts