पंखिया गैंग के 3 शातिर चोर पकड़े
दिन में फेरी तो रात में चोरी करते थे
बुलंदशहर।बुलंदशहर के पहासू में स्वाट टीम देहात और पहासू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अंतर्राज्यीय पंखिया गैंग के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि दिन में फेरी लगाकर रेकी कर रात को बंद मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, पुलिस ने शाहजहांपुर के तीनों चोरों के कब्जे से चोरी के आभूषण, 65,620 रुपये, अवैध असलहा कारतूस, मोटर साईकिल व चाकू आदि बरामद किए है।
एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना पहासू पुलिस व स्वाट टीम देहात द्वारा चैकिंग के दौरान खेड़ा नगर पुल के पास से पंखिया गैंग के 3 शातिर सदस्य को चोरी किए गये आभूषण,अवैध असलहा कारतूस,01 मोटरसाईकिल ,02 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद एसपी देहात ने बताया कि दिन में कबाड़े का सामान खरीदने के बहाने रिक्शा ठेली लेकर गली गली घूमते, और रेकी कर रात को चोरी की वारदात करते थे। आरोपियों ने गुलावठी के गांव छपरावत में हुई चोरी सहित दो चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने बबलू ,शीर ,निवासीगण ग्राम पंखा खेड़ागंगा सिंहनिवासी ग्राम देवरा शाहजहाँपुर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।
No comments:
Post a Comment