‘सैयारा’100 साल में सबसे ज्यादा कमाई वाली रोमांटिक फिल्म
मुंबई। ‘सैयारा’ रिलीज के 14वें दिन बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन बन चुकी है। उसने 2019 में आई शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड तोड़ा। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े 13 दिन के जो आंकड़े पोस्ट किए हैं, उसके मुताबिक, फिल्म ने 278.75 करोड़ कमा लिए थे। 13वें दिन फिल्म की कमाई आठ करोड़ रुपए रही। 14वें दिन यानी गुरुवार शाम तक ये कमाई 2.51 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिल्म की टोटल कमाई 281.26 करोड़ रुपए हो चुकी है।
साल 2019 में आई शाहिद की ‘कबीर सिंह’ बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी कमाई वाली रोमांटिक फिल्म थी। इसने वल्र्डवाइड 377 करोड़ और इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक 278.8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं, सैयारा ने 12वें दिन में वल्र्डवाइड 413.75 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया। वहीं, इंडिया में सैक्निल्क के मुताबिक, 280.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
No comments:
Post a Comment