सीबीएसई जोन-1 शूटिंग प्रतियोगिता का दूसरा दिन रहा रोमांचक, सांधे निशाने
62 स्कूलों के 308 खिलाड़ियों ने लिया भाग, डिजिटल स्विस स्कोरिंग से हो रही निष्पक्ष अंक गणना
मेरठ। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई जोन-1 शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न जनपदों से आए 62 स्कूलों के 308 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने 10 मीटर एयर पिस्टल और एयर राइफल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एयर पिस्टल वर्ग में 173 और एयर राइफल में 135 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों में विभाजित किया गया – अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग है
अंडर-14: बॉयज – 64, गर्ल्स – 37,अंडर-17: बॉयज – 97, गर्ल्स – 42,अंडर-19: बॉयज – 40, गर्ल्स – 28 प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, गाजियाबाद, बरेली, बागपत, मथुरा, बुलंदशहर, हल्द्वानी, उधमसिंह नगर, मुजफ्फरनगर, रुड़की, शामली सहित कुल 18 जिलों के स्कूलों ने भागीदारी की।एयर राइफल में गरिमा तोमर (बालेराम बृजभूषण शिशु मंदिर, मेरठ) – 390/400,आदित्य शर्मा (ज्ञानश्री स्कूल, गौतमबुद्धनगर) – 390/400,हरिप्रिया (जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा) – 384/400,एयर पिस्टल में दक्ष राज (एमआईईटी पब्लिक स्कूल, मेरठ) – 379/400,सिद्धार्थ राठौर (बालेराम बृजभूषण शिशु मंदिर, मेरठ) – 377/400,दिव्यांशी त्यागी (बालेराम बृजभूषण शिशु मंदिर, मेरठ) – 363/400 स्कोर किया।
विद्यालय परिसर में दो आधुनिक डिजिटल शूटिंग रेंज स्थापित की गई हैं, जिनमें कुल 30 टारगेट लगाए गए हैं। डिजिटल स्विस स्कोरिंग सिस्टम से प्रतियोगिता की स्कोरिंग प्रक्रिया पूरी तरह स्वचालित एवं पारदर्शी बनाई गई है, जिससे निष्पक्षता सुनिश्चित हो रही है।
रेंज 1 के इंचार्ज अभिनव चौधरी एवं रेंज 2 के इंचार्ज जोनी चौधरी हैं। आयोजन के दौरान सीबीएसई आब्जर्वर नरेश कुमार, खेल सचिव विजित चौधरी,प्रिंसिपल रूपाली सहगल, वाइस प्रिंसिपल एकता सक्सेना,मीडिया हेड अजय चौधरी,अमृत, अभिषेक, दानिश, मनीष, यशवीर, किरण, रेखा, गौरव, सुमित, रोहित पटेल, विशाल, समन्वयक स्वाति एवं सोनिका उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment