SSP ने कांवड़ यात्रा को लेकर महिला पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक

मेरठ। रिजर्व पुलिस लाइन हॉल में एसएसपी डा. विपिन ताडा की अध्यक्षता में शनिवार को महिला उपनिरीक्षकों और महिला मुख्य आरक्षियों—आरक्षियों की बैठक हुई। इसमें ​एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र, अभिसूचना इकाई सीओ प्रीति सिंह, सीओ सोम्या अस्थाना, सीओ प्रशिक्षणाधीन ​कृष राजपूत ​भी मौजूद रहे। 

बैठक में ​एसएसपी ने कांवड़ यात्रा ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस बल को अपेक्षित आचरण, कर्तव्यों व व्यवहार संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी अधिकत होती है। ऐसे में महिला पुलिस बल की भूमिका और भी अधिक अहम हो जाती है। एसएसपी ने महिला उपनिरीक्षकों, महिला मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों को डयूटी के दौरान सतर्कता, अनुशासन, समयबद्धता के साथ—साथ महिला ​कांवड़ियों को ​हरसंभव सहायता व संरक्षण देने, आपातकाल व विवाद की स्थिति में तत्काल रिपोर्टिंग, ड्यूटी के दौरान यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण तथा आपसी समन्वय बनाने के निर्देश दिए। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts