राष्ट्रीय शिक्षा नीति पांचवीं बैठक में शामिल हुए के एल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर
मेरठ। नयी दिल्ली प्रगति मैदान में आयोजित शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) की पांचवी वर्षगांठ पर भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025" कार्यक्रम में केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने शिरकत की।
मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समागम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न शैक्षिक क्षेत्र पर चर्चा करने हेतु मंच प्रदान करना था, जिसके अंतर्गत शिक्षण और अधिगम में भारतीय भाषाओं का उपयोग व AI के साथ उसका एकीकरण, शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए चुनिंदा पहलुओं की परिकल्पना के साथ-साथ भारतीय भाषाओं के अध्ययन, माध्यमिक शिक्षा की पुनर्कल्पना और NEP 2020 के कार्यान्वयन से संबंधित विषय शामिल थे।कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जयंत चौधरी सहित अन्य 15 राज्यों के शिक्षा मंत्रियों तथा IIT एवं IIM के निदेशकों ने भी भाग लेकर NEP 2020 के पांच परिवर्तनकारी वर्षों की विवेचना एवं उसकी कार्ययोजना पर चर्चा की।
No comments:
Post a Comment