जे.के. फितर टूर्नामेंट खेलने पर जीटीबी एकेडमी व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी सम्मानित
मेरठ। स्थानीय ऋषभ एकेडमी स्कूल में शनिवारो ऋषभ एकेडमी के अध्यक्ष दिनेश चंद जैन, सचिव डा. संजय जैन, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रकाश जैन, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने वाई.एम.सी. सात ताल के मैदान पर खेले गए 25वें आल इंडिया जे.के. फितर क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरू तेग बहादुर क्रिकेट व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के मैच एंपायरों व आयोजकों (अंकुश दास) दिल्ली व उमंग (मवाना) तथा आफताब मैसी ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया। इस अवसर पर उमंग, सागर, सौहार्थ, आयुष, कृष्णा, अक्षय, देव शर्मा, शौर्य, दक्ष, अली, दीपांशु, कार्तिक, साहिल, आहद, दिशांत, अरहान, रिहान, हमजा, आदित्य, देवांश, कबीर, हिमांशु, वैभव, रोनित व पार्थ को ट्रैअ शूट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि पिछले साल इसी टूर्नामेंट में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी विजेता रही थी।
No comments:
Post a Comment