बाइक हटाने के विवाद में पथराव और फायरिंग, तीन लोग घायल
मेरठ। थाना लोहिया नगर क्षेत्र के अहमद नगर में देर रात सड़क से बाइक हटाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान पथराव-फायरिंग भी हुई। घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अहमदनगर निवासी मारुफ कांच के पुल पर फलों का ठेला लगाता है। घर के पास में अजहर का कारखाना है। देर रात मारुफ ठेला लेकर आ रहा था। अजहर के कारखाने के सामने बाइक खड़ी थी। मारुफ ने बाइक हटाने को कहा तो उसकी अजहर के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि अजहर ने कारीगरों के साथ मिलकर हमला कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया।आरोप है कि कुछ देर के बाद अजहर ने अपने साथियों बुलाकर उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने पथराव भी किया। इसमें मारुफ पक्ष से आदिल, मानू और इरफान घायल हो गए। आरोपियों ने फायरिंग भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी ली। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि फायरिंग की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment