कांवड़ यात्रा-2025

 प्रभारी मंत्री ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण 

 मेरठ। शुक्रवार को  जनपद मेरठ में चल रही कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित जनपद  के जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सैनी द्वारा पुलिस लाइन स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान  मंत्री द्वारा कंट्रोल रूम में संचालित व्यवस्थाओं जैसे CCTV निगरानी प्रणाली, ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस कम्युनिकेशन एवं अन्य लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई । 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ संचालित की जाएं ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो ।निरीक्षण के अवसर पर सांसद लक्ष्मीकान्त वाजपेयी,  मेयर हरिकान्त अहलूवालिया,डीएम डा. वी.के.सिंह, जिलाधिकारी  तथा डॉ. विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ भी मौजूद रहे। मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों व कंट्रोल रूम स्टाफ की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि शासन स्तर से सभी आवश्यक संसाधनों एवं सहयोग की व्यवस्था की जा रही है । कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन हेतु सभी विभागों के मध्य बेहतर समन्वय एवं सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए ।निरीक्षण के उपरांत मा0 मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण पर्व है, जिसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है । सरकार इस आयोजन को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं श्रद्धालु-मित्र बनाने हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts