कांवड़ सेवा शिविर में महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप

डांस करते हुए वीडियो बना रहा था युवक, संचालकों ने किया हंगामा

 मेरठ।  बीती रात  दौराला पुलिस चौकी के पास कांवड़ सेवा शिविर में हंगामा हो गया। शिविर संचालकों का आरोप है कि शिविर में जो महिलाएं भोजन पका रही हैं उनकी वीडियो बनाई जा रही थी। सेवादारों ने मौके पर हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए। वहीं जाम लगा दिया। सूचना पर थाना पुलिस के साथ सीओ सरधना मौके पर पहुंचे। सीओ ने पूरे मामले को शांत कराया और कहा कि जांच कराकर जो सत्य होगा उसके अनुसार एक्शन लिया जाएगा।

दरअसल यहां दौराला पुलिस चौकी के पास स्थित शिव कांवड़ सेवा संघ का कांवड़ शिविर लगा है। शिविर संचालक ललित गुज्जर ने पुलिस कर्मियों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया। ललित गुज्जर के अनुसार, दौराला पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही मनोज और दो अन्य पीएससी सिपाहियों ने शिविर में सेवा कर रही महिलाओं की वीडियो बनाई। उन्होंने बताया कि यह कृत्य पिछले तीन दिनों से लगातार किया जा रहा था।

सादे कपड़ों मेंड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों की हरकत

ललित गुज्जर सहित अन्य लोगों ने कहा कि ये छेड़छाड़ कांवड़ ड्यूटी में सादे कपड़ों में तैनात सिपाहियों ने की है। जब आरोपी सिपाहियों को पकड़कर चौकी में लाया गया, तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें छोड़ दिया। इस पर शिविर के लोग आक्रोशित हो गए और भंडारे के बाहर धरने पर बैठ गए।सूचना मिलते ही सरधना सीओ संजय जायसवाल और तहसीलदार रवि प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शिविर को पुनः शुरू करने के लिए कहा।शिविर संचालक ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। संजय जायसवाल ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts