यूपी के आयुष मित्तल ने लगाया अब तक का 94.97 ब्रेक
फाइनल मुकाबले के चल रही जोर आजमाइश
मेरठ। एलेक्जैंडर एथेसलेटिक क्लब मेरठ में चल रही नार्थ इंडिया स्नूकर प्रतियोगिता के सातवें दिन खिलाड़ियों को मात देने के लिए पूरी ताकत लगी । फाइनल मुकाबले को जोरदार भिड़त देखने को मिली।
बुधवार को खेले मैच में पुष्पेन्द्र सिंह आरएसपीबी ने शोएब खान दिल्ली को एक रोमांचक में 4-2 से हराया। पारस गुप्ता आगरा ने अनुज भार्गव लखनऊ को 4-1 से हराया। क्वार्टर फाईनल में आयुष मित्तल यूपी नम्बर 2 लखनऊ ने विनायक अग्रवाल प्रयागराज पूर्व यूपी नम्बर 2 को कड़े संघर्ष के बाद 4-3 से हराया। पारस गुप्ता इण्डिया नम्बर 1 ने 58-55 का ब्रक लगाते हुये कड़े संघर्ष के बाद पुष्पेन्द्र सिंह आरएसपीबी को 4-3 से हराया। सवीर दुग्गल जूनियर इण्डिया नम्बर 2 चंडीगढ़ ने अनुज उप्पल दिल्ली को 4-2 से हराया। अक्षय कुमार पूर्व यूपी नम्बर 1 लखनऊ ने शैलेन्द्र हल्द्वानी को 4-0 से हराया। पहले सेमी फाइनल जो अभी चल रहा है, उसमे पारस गुप्ता आगरा 3-1 से बढ़त बनाये हुए है। आयुष मित्तल यूपी नम्बर 2 बहुत बढ़िया खेल दिखाते हुये अब तक का 94.97 सबसे ज्यादा ब्रेक लगाया। दूसरे सेमी फाईनल में रनवीर दुग्गल इण्डिया नम्बर 2 चंडीगढ़ 1-0 से बढ़त बनाये हुए है। इस अवसर पर विपिन अग्रवाल उपाध्यक्ष,गौरव अग्रवाल संयुक्त संचिव, अजय अग्रवाल, आनन्द अरोरा आयोजक सचिव, संजय शर्मा, अशुल अग्रवाल, राहुल गौतम व विकास गोयल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment