मेरठ परिक्षेत्र में 6 माह में 1082 शिकायतें दर्ज

 सिविल लाइन और गढ़मुक्तेश्वर से सबसे ज्यादा मामले

 मेरठ। मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने परिक्षेत्र कार्यालय में जनसुनवाई की समीक्षा की। जनवरी से जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिलों से कुल 1082 शिकायतकर्ता कार्यालय पहुंचे।

मेरठ जिले से सबसे अधिक 824 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें सिविल लाइन से 121, दौराला से 108 और सदर देहात से 106 शिकायतें शामिल हैं। बुलंदशहर से 106 शिकायतें मिलीं, जिनमें सर्किल नगर से 32 और सिकंदराबाद से 22 प्रमुख हैं। बागपत में कुल 101 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें बड़ौत से 42 और बागपत सर्किल से 35 शिकायतें आईं। हापुड़ से 152 शिकायतें मिलीं, जिनमें गढ़मुक्तेश्वर से 63 शिकायतें सामने आईं।

डीआईजी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कार्य दिवस में सुबह 10 बजे कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। IGRS पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को नियमित जनसुनवाई और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।समीक्षा में पाया गया कि मेरठ के सिविल लाइन, दौराला, सरधना और सदर देहात तथा हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर सर्किल से अधिक शिकायतें आ रही हैं। इन क्षेत्रों में जनसुनवाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts