सकौती के पास पिकअप के पलटने से 35 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

एनएच-58 पर रात का हादसा, एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई थी गाड़ी, हाईवे पर लगा लंबा जाम

 मेरठ।दौराला स्थित  एनएच-58 हाईवे पर बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब महलका गांव से बेहड़ा सादात में आयोजित मजलिस में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी पिकअप सकौती के पास पलट गई। हादसे में लगभग 35 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सकौती और मोदीपुरम के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही घायल लोगों के परिजन भी अस्पतालों में पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार हादसा देर रात  हुआ जब पिकअप सकौती फ्लाईओवर के समीप पहुंची। इसी दौरान अचानक वाहन का एक्सल टूट गया और पिछले दोनों टायर निकल गए। इससे गाड़ी संतुलन बिगड़ गया और हाईवे किनारे पलट गई। गाड़ी पलटने के साथ ही उसमें चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर दौराला पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और घायल यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए सकौती और मोदीपुरम के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में रहबर अब्बास, आरिस और भोला की हालत गंभीर बनी हुई है और बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पिकअप चालक कंबर ने बताया कि वह गांव महलका से लगभग 39 लोगों को लेकर बेहड़ा सादात स्थित मजलिस में शामिल होने जा रहा था। हादसा अचानक एक्सल टूटने और टायर निकलने से हुआ।

हादसे के चलते एनएच-58 पर करीब एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से पलटी हुई पिकअप को हटवाया और यातायात को सुचारू कराया।

सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पिकअप में लगभग 40 लोग सवार थे, जो एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई हैं। तीन लोगों की हालत नाजुक है, इलाज चल रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts