कल से शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर डीएम ने दिए कड़े निर्देश
नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के अफसरों से कार्य में सुधार लाने को कहा
मेरठ। डीएम डा. वीके. सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में जुलाई में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की तैयारी को लेकर बैठक हुई। इसमें द्वितीय अन्तर्विभागीय टास्क फॉर्स की बैठक के साथ-साथ उन्होंने नगर निगम के अफसरों को कार्य में सुधार के निर्देश दिए। सभी नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी को सुबह पांच बजे से अपने-अपने कार्य क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करने व पॉलिथीन पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डीएम ने बीएसए और सभी खंड शिक्षा अधिकारी को 30 जून तक समस्त विद्यालयों में जाली लगवाने, सघन सफाई अभियान चलाने, शौचालयों को सुचारू करने के निर्देश दिए। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को उनके द्वारा बताए जाने पर वह केवल कार्यालय में बैठकर हस्ताक्षर का कार्य करते हैं, क्षेत्र में नहीं जाते हैं, इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए उनके कार्य व उत्तरदायित्वों उपलब्ध कराने को कहा। जिला मलेरिया अधिकारी ने बैठक में सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा कि वे कार्यालय से अभियान के लिए मच्छर रोधी रसायन-एण्टीलार्वा व एडल्टीसाइड प्राप्त कर लें। सीएमओ ने सभी चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को रोजाना एक स्कूल, गांव में निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, यूनीसेफ और डब्ल्यूएचओ के जनपदीय अधिकारी व अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment