सुभारती मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में सात दिवसीय योग शिविर संपन्न
मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के गुरु तेग बहादुर ऑडिटोरियम में प्रतिदिन प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक सात दिवसीय योग शिविर का सफल आयोजन किया गया।
यह शिविर महर्षि अरविंदो सुभारती कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेस एवं सुभारती मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रोफेसर डॉ. राहुल बंसल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस शिविर में योगाभ्यास का नेतृत्व डॉ. बालकृष्ण शास्त्री, तृतीय वर्ष एमडी (नेचुरोपैथी) छात्र द्वारा किया गया। उन्होंने “तनावमुक्त जीवन शैली एवं योग के माध्यम से गंभीर बीमारियों की रोकथाम” विषय पर आधारित व्यावहारिक योग सत्रों का संचालन किया।शिविर के दौरान विशेष रूप से अभ्यास कराए गए योगासन थे:
सूर्य नमस्कार, मंडूकासन, मरजरीआसन, भुजंगासन, वक्रासन, अर्ध मत्स्येन्द्रासन, त्रिकोणासन, कटि चक्रासन, उष्ट्रासन, एवं शशांकासन।इन योगासनों से प्रतिभागियों को शारीरिक लचीलापन, पाचन स्वास्थ्य, मेरुदंड मजबूती, हार्मोनल संतुलन एवं मानसिक तनाव में राहत प्राप्त हुई।इस शिविर में लगभग 250 छात्रों ने सक्रिय सहभागिता की, जो योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति उनकी जागरूकता एवं रुचि को दर्शाता है।
यह आयोजन विश्वविद्यालय की पारंपरिक स्वास्थ्य विधियों को आधुनिक चिकित्सा शिक्षा में सम्मिलित करने की प्रतिबद्धता एवं समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण को दर्शाता है।इस अवसर डॉ. पवन पाराशर, डॉ. रानी बंसल, डॉ. सुरभि गुप्ता, डॉ. वर्षा चौधरी, डा. अनुराधा दवे, डॉ. छवि किरण गुप्ता, डा मोनिका गुप्ता, डा. सर्वजीत कुमार, डा.सरताज अहमद, डा. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. करुणा किरण, डॉ. गोपी रमन, डॉ. कुशाग्र, डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल, डॉ. शालू शर्मा सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।इसी श्रंखला में नगरीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र की प्रभारी डा. वर्षा चौधरी के नेतृत्व में विश्व योगा दिवस के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया।इस रैली में नर्सिंग, बी.एन.वाई एस और मेडिकल के इनटरन्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में डा उषा मिन्हास,डा बबिता, विरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment