नेपाल में अमेरिकन स्कोलर्स एकेडमी के छात्रों ने जमाई धाक
इंडिया -नेपाल इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में कब्जाए तीन स्वर्ण पदक
मेरठ। गत 25 और 26 जून नेपाल के नयाबस्स्ती में आयोजित इंडिया-नेपाल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में अमेिरकन स्कालर्स एकेडमी के छात्रों ने धूम मचाते हुए तीन स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया। सोमवार को चैम्पियनशिप से लौटे छात्रों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल गोजु रियु कराटे डो एसोसिएशन द्वारा किया गया था। एकडेमी के मो. अज़हान अंसारी – स्वर्ण पदक व अनुज तोमर – काटा एवं कुमिते दोनों श्रेणियों में 2 स्वर्ण पदक प्राप्त किए । तीनों खिलाड़ियों की स्वर्ण पदक की जीत में कोच अनुज तोमर ने महत्वपूर्ण भूमिा निभाई।इस अवसर पर अमेरिकन स्कोलर्स अकैडमी की संचालिका डॉ. मोहिनी लाम्बा ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा किविद्यालय केवल अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि हम प्रत्येक छात्र के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखते हैं। खेलों, विशेषकर कराटे जैसे अनुशासित खेलों के माध्यम से बच्चों में आत्म-नियंत्रण, आत्म-रक्षा, मानसिक मजबूती और अनुशासन की भावना विकसित होती है। हमारी पूरी टीम विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पदक विजेताओं ने न केवल विद्यालय, बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है। हम इन सभी विद्यार्थियों पर गर्व करते हैं और भविष्य में भी उन्हें हर प्रकार से समर्थन देने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
No comments:
Post a Comment