Tuesday, 24 June 2025

कपड़ा व्यापारी पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ा



 कपड़ा व्यापारी पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ा

मेरठ। बीते दिनों थाना कोतवाली क्षेत्र के सराय बहलीम में कपड़े व्यापारी द्वारा रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उसके घर पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें उसके पिता व भाई बाल-बाल बच गये थे। पीड़ित ने नाम दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक स्कूटी मिली थी। जिसकी निशान देही पर कोतवाली पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपी को पकड़ा लिया। जिनके पास से पुलिस को घटना में प्रयुक्त दो तमंचे बरामद किये। 

सराय बहलीम निवासी नदीम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि नीचा सद्दीक नगर निवासी आजैन उर्फ अंडा पिछले दो महिने से उसके फोन पर व्हाट्सप कॉल करके 5 लाख रूपये की रंगदारी मांग रहा था। उसके नहीं देने पर आरोपी अपने साथियों के साथ उसके घर पर आया और उसकों पूछने लगा। जब परिवार के लोगों ने मना कर दिया तो आरोपी ने उसके घर पर फायरिंग कर दी जिसमें उसके पिता व भाई बाल-बाल बच गये थे। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर करते हुए अन्य गवाहों से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए हमजा व आजैन को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त दो तमंचे बरामद कर लिये। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया।


No comments:

Post a Comment