सफाई की शिकायत करने पर नगर निगम कर्मचारियों ने की पिटाई
मेरठ। थाना रेलवे रोड़ क्षेत्र के रौनकपुरा में नगर निगम के सफाई इस्पेक्टर से नाले की सफाई की शिकायत करने पर क्षेत्र के व्यक्ति की कहासुनी हो गई। सफाई इस्पेक्टर फोन करके अपने कर्मचारियों को बुला लिया और व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करने लगा। बीच बचाव में आये उसके बेटों के साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना रेलवे रोड़ में की व आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
रौनकपुरा निवासी अधिवक्ता विजय कुमार ने बताया कि उसके पिता महेश कुमार ने नगर निगम के सफाई इस्पेक्टर ऋषिपाल सैनी से क्षेत्र में हो रही गंदगी व नाले की सफाई की शिकायत की थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। सफाई इस्पेक्टर ने फोन करके अपने कर्मचारी सागर व सुपरवाईजर अरूण व दस बारह अन्य को बुला लिया। जिन्होंने आते ही उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जैसे ही उनको इस बात का पता चला तो वह बाहर आ गये और दोनों लोगों को समझाकर मामला शांत कर दिया। लेकिन सफाई इस्पेक्टर नहीं माने और हमारे ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बीच बचाव में आया छोटा भाई एडवोकेट धमेंन्द्र को पीटा। जिसकी शिकायत थाने रेलवे रोड़ में की लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को अधिवक्ताओं को लेकर पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
No comments:
Post a Comment