Tuesday, 24 June 2025

रूस की आस्ट्राखान स्टेट यूनिवर्सिटी और एमआईईटी ग्रुप के बीच एमओयू साइन

 


रूस की आस्ट्राखान स्टेट यूनिवर्सिटी और एमआईईटी ग्रुप के बीच एमओयू साइन

मेरठ। वैश्विक शैक्षणिक सहयोग को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रूस की आस्ट्राखान स्टेट यूनिवर्सिटी और एमआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मेरठ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल और आस्ट्राखान स्टेट यूनिवर्सिटी के रेक्टर आई. ए. अलेक्सीव ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

समझौते के तहत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और शोध सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी की जाएगी। इसमें शिक्षकों, शोधकर्ताओं, छात्रों और पीएच.डी. स्कॉलर्स के आपसी आदान-प्रदान और इंटर्नशिप की व्यवस्था, संयुक्त शोध परियोजनाओं का संचालन, शोध डेटा का आदान-प्रदान और एक-दूसरे के अनुसंधान केंद्रों तक पहुंच शामिल है। साथ ही दोनों संस्थान मिलकर शोध पत्रों और रिपोर्टों का सह-प्रकाशन करेंगे, तथा संगोष्ठियों, कार्यशालाओं, शोध सम्मेलनों और टेली-कॉन्फ्रेंस जैसे शैक्षणिक आयोजनों का संयुक्त रूप से आयोजन करेंगे।

इसके अतिरिक्त, पीएच.डी. शोध प्रबंधों के लिए संयुक्त मार्गदर्शन और परामर्श, संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रमों (जिसमें डबल डिग्री कोर्स भी शामिल हैं) का विकास, शिक्षकों के लिए उन्नत प्रशिक्षण और व्यावसायिक पुनः प्रशिक्षण जैसे पहलुओं पर भी सहयोग किया जाएगा। दोनों पक्ष भविष्य में सहमति से अन्य क्षेत्रों में भी साझेदारी को विस्तार देने पर विचार करेंगे।

एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा की यह द्विपक्षीय अनुसंधान समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर साबित होगा। एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, कैंपस डायरेक्टर डॉ. एसके सिंह, वाइस प्रेसीडेंट (अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध) विभूति शंकर ने बधाई दी।


No comments:

Post a Comment