गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में श्रमिकों का सम्मान किया गया
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में श्रमिक दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने स्कूल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए सुंदर कविताएं, साथी हाथ बढ़ाना गाने गाकर एवं सुंदर लघुनाटिका प्रस्तुत कर उनकी जीवन में महत्ता बताकर सबका मन मोह लिया। साथ ही श्रमिकों को तोहफे व ग्रीटिंग कार्ड देकर सम्मानित भी किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर श्रमिक दिवस के महत्व को समझाते हुए कहा कि कोई इंसान छोटा बड़ा नहीं होता। शिक्षा प्राप्त करके कोई भी व्यक्त्ति ऊँचे से ऊँचे स्थान को प्राप्त कर सकता है व जीवन में आगे बढ़ सकता है। लेकिन श्रमिकों का भी हमारे जीवन में बहुत महत्व है हमकों आगे बढ़ाने में इनका भी योगदान रहता है। अंत में सभी शिक्षकों व बच्चों का भी आभार व्यवत्त किया।
No comments:
Post a Comment