हत्या के आरोपी से पुलिस मुठभेड़
पैर में गोली लगने से हुआ घायल, नरहाड़ा के जंगलों में मिला था अज्ञात शव
मेरठ। लोहियानगर थाना पुलिस की देर रात बदमाश से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी का नाम सोनू है। पुलिस उसकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामदगी के लिए ले जा रही थी। तभी आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है।
बतादें गत 29 अप्रैल को लोहिया नगर थाना पुलिस को पीआरवी से सूचना मिली थी कि लोहियानगर जुर्रानपुर फाटक के नरहाड़ा गांव के जंगल में एक अज्ञात लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। शव की पहचान मेवगड़ी मजीदनगर निवासी शादाब पुत्र सदाकत के रूप में हुई थी। शादाब के बड़े भाई सलीम ने छोटे भाई शादाब की लाश को पहचाना था। इसके बाद सलीम के जीजा नसीम जो समर गार्डन लिसाड़ी गेट का रहने वाला है उसने 1 मई को लोहिया नगर थाने में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।
सीओ कोतवाली आशुतोष ने बताया कि पुलिस वारदात की जांच, पड़ताल में लगी थी। जांच में पता चला कि सोनू पुत्र नफीस अंसारी और बिलाल पुत्र इश्तयाक दो के नाम सामने आए थे। दोनों मेवगड़ी मजीद नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बुधवार रात सोनू को अरेस्ट कर लिया। पुलिस आरोपी को नरहाड़ा के जंगल में आला-कत्ल बरामदगी के लिए ले जा रही थी। तभी पकड़े गए आरोपी सोनू ने घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में सोनू के दाएं पैर में गोली लगी वो घायल हो गए। उसे इलाज के लिए पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी से स्पलेंडर बाइक, रेड मी का मोबाइल, मृतक की गोल्डन कलर की घड़ी, तमंचा, कारतूस, बोर बरामद हुए हैं।
सिर कुचलकर कर दी गई हत्या
जुर्रानपुर फाटक के पास अंग्रेजी शराब का ठेका है। मंगलवार सुबह ठेके से 50 मीटर की दूरी पर एक चोट लगा शव मिला था। पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सकी थी। इसके बाद शव के फोटो सोशल मीडिया पर डालकर पहचान कराने का प्रयास किया गया था। युवक को सिर कुचलकर मौत के घाट उतारा गया था। यह पोस्ट मृतक के परिजनों तक पहुंची और वे बृहस्पतिवार सुबह तक लोहियानगर थाने पहुंच गए।
भाई ने की पहचान
थाने पहुंचे मजीदनगर मेवगढ़ी थाना लिसाड़ीगेट निवासी सलीम ने बताया कि शव उसके 20 वर्षीय भाई शादाब का है। साथ मौजूद बहनोई नदीम ने बताया कि तीन दिन से शादाब लापता था। उसके पास जो मोबाइल फोन था, वह भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सलीम ने बताया कि किसी का फोन आने के बाद शादाब घर से निकला था।
No comments:
Post a Comment