उमालोक पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
मेरठ। उमालोक पब्लिक स्कूल भटीपुरा गढ़ रोड में धूमधाम से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किपा गया। कार्यक्रम में स्कूल के हेड व्यॉय, हेड गर्ल, चारों सदनों (सौन्दर्य, माधुर्य, धैर्य, शौर्य) के कैप्टेन, प्रिफैक्ट्स, मानीटर्स, को बैज लगाकर शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल चेयरमैन आलोक भटनागर, डायरेक्टर अभिनव भटनागर, फाउंडर श्रीमती उमा भटनागर, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती स्वाती भटनागर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया। इसके बाद स्कूल के चेयरमैन आलोक भटनागर ने स्पेन्स बॉडी को शपथ ग्रहण कराई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लता शर्मा ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और विद्यालय की एफेक्स बॉडी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अपने संबोधन में चेयरमैन आलोक भटनागर ने कहा कि छात्रों में सुशासन और अनुशासन को विकसित करने के लिए विद्यालय में ऐसी व्यवस्था बहुत ही आवश्यक है। डायरेक्टर अभिनव भटनागर ने कहा कि विद्यार्थियों में कर्तव्यनिष्ठा, सामूहिक रूप में कार्य संपादन उनमें स्वस्थ और सकारात्मक सोच को विकसित करते हैं। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल मि.प्रभु, शिक्षक गण व विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रिफैक्ट्स, कैप्टेन्स के मार्चपास्ट द्वारा अपने सदन के फ्लैग्स के साथ मार्च पास्ट कार्यक्रम चार लगा दिया। कार्यक्रम के अंत में कोआर्डिनेटर श्रीमती रागिनी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. नीरज भट्नागर व श्रीमती जया ने किया।
इसके साथ ही केजी सेक्शन में येलो डे का आयोजन भी धूमधाम से किया गया। सारी एक्टिविटी भी येलो कलर में ही कराई गई। कार्यक्रम में सभी बच्चे येलो ड्रेस, येलो फूड में आए। कार्यक्रम का सभी बच्चों ने खूब आनंद उठाया।
No comments:
Post a Comment