जिले भर में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन
पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में की तैयारी, आंसू गैस और लाठीचार्ज का दिया प्रशिक्षण
मेरठ। सोमवार को पुलिस ने जिले भर में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर दंगा नियंत्रण उपकरणों का संचालन सिखाया। अधिकारियों ने उपकरणों की जांच की और पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मियों को भीड़ नियंत्रण और पथराव जैसी स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आगजनी की स्थिति में कार्रवाई, आंसू गैस का प्रयोग और लाठीचार्ज जैसी रणनीतियों का अभ्यास कराया गया।सभी थाना प्रभारियों को मॉक ड्रिल के लिए पहले ही निर्देश दिए गए थे। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी के लिए पुलिस कर्मचारियों को अलग से आदेश जारी किए गए। यह अभ्यास आपातकालीन परिस्थितियों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी का हिस्सा था।
No comments:
Post a Comment