क्रांति दिवस पर कौमी एकता दौड़ का आयोजन
मेरठ। शनिवार को क्रांति दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में कौमी एकता दौड़ का आयोजन किया। दो ग्रुपों में आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कौमी एकता दौड़ का आयोजन सुबह 7 बजे आयोजन कंपनी बाग से किया गया। दाैड़ का शुभारंभ आरएसओ डा. अतुल सिन्हा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।कौमी एकता दौड़ दो ग्रुपों में बांटा गया। जिसमें एक ग्रुप जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग पुरूष शामिल रहे। कौमी एकता दौड़ कंपनी बाग से आरंभ होकर माल रोड़,साकेत चौपला से होती हुई कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम पर समाप्त हुई।
जूनियर वर्ग में संदीप ने प्रथम मोंटी ने दूसरा व पवन ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में गौरव यादव ने प्रथम, आदित्य ने दूसरा, साकिब ने तीसरा स्थान हासिल किया। सात्वाना पुरस्कार में प्रथम स्थान योगेश कुमार ने प्रथम आशिष ने दूसरा व नमन तीसरा स्थान हासिल किया। एसबीआई के उप महाप्रबंधन ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुलविंदर सिंह, ललित पंत, गौरव त्यागी, भूपेश कुमार, संदीप कुमार, निर्मला ,पूजा, अंशू दलाल, अंशू रानी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment