सीआईएसएस जोनल स्टेडियम टूर्नामेंट में सेंट थॉमस स्कूल के छात्रों ने जीते पदक 

मेरठ।  सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में सीआईएसएस मेरठ जोनल स्टेडियम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले हुए।

टूर्नामेंट का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य अनुग्रह दिन ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रार्थना शालिनी सिंह द्वारा की गई। मेरठ जोनल के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।सेंट थॉमस के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। टूर्नामेंट में सेंट मैरी अकैडमी की टीम उपविजेता रही। सीनियर कोऑर्डिनेटर प्रकाश सिंह और आधार सिंह ने विजेता बच्चों को मेडल और टीम ट्रॉफी प्रदान की।टूर्नामेंट की सफलता में कोच फिरोज के साथ शारीरिक शिक्षक कविता पवार, जान थीम्स और मिस मातृका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts