नामचीन कम्पनी का शिकायत के बाद लाखों रूपये का डुप्लीकेट माल पकड़ा
मेरठ । शहर में नामी गिरामी कंपनियों के नकली माल की सप्लाई की जा रही है। सोमवार को अहमदाबाद आये कंपनी के अधिकारियों ने एसएसपी से शिकायत करने के बाद रेलवे रोड मनसबिया बनी दुकान मे छापा मारकर लाखों रुपये का नकली माल बरामद किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम देर रात तक छापेमारी करती रही।
अहमदाबाद से आई नयनतारा ने कप्तान को बताया मेरठ में डव आदि कंपनी के नकली सामान की सप्लाई की जा रही है। जिस पर उन्होंने थाना रेलवे रोड पुलिस व सीओ कोतवाली व सीओ सदर को छापेमारी के आदेश दिए। टीम ने रेलवे रोड मनसबिया स्थित एक दुकान पर छापा मारा जहां से लाखों रुपये का नकली माल बरामद किया पुलिस ने यहां से नासिर नाम के युवक को गिरफ्तार किया। उसने बताया उसका माल कोटला निवासी सावेज माल क सप्लाई करता है। जिस पर पुलिस की टीम कोटला उक्त दुकान पर पहुंची। जहां से सावेज को गिरफ्तार किया। बडे पैमाने पर नकली माल बरामद होने से एसओजी व कई थानों की पुलिस को छापेमारी के लिए लगाया गया। देर रात तक पुलिस छापेमारी करती रही।
पूर्व में भी पुलिस छापेमारी में नकली माल बरामद कर चुकी है।
रेलवे रोड पर नकली माल मिलने का पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व यहां पर नकली ऑयल, खेल का सामान बनाने के मामले में छापेमारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment